Bokaro: एनजेसीएस यूनियन के द्वारा 29 और 30 जनवरी के हड़ताल की नोटिस बीएसएल प्रबंधन को देने के मुद्दे पर भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के फोर्ज शॉप में हुई बैठक में संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने सभी पदाधिकारियों व समिति सदस्यों के समक्ष कहा कि, आज की परिस्थिति में सेल प्रबंधन की तानाशाही व्यवहार, और एनजेसीएस नेताओं के मजदूर विरोधी रवैया, पर अपनी रणनीति 20 जनवरी के बैठक के बाद तय करेंगे।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होने कहा कि 20 जनवरी की बैठक में सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन 39 महीने का एरियर, रात्री पाली भत्ता, कर्मचारियों को ग्रैचुइटी की गणना उनके सेवानिवृत्त होने वाले वर्ष के अंतिम महीने का बेसिक और डीए पर देने और सीलिंग हटाने पर क्या फैसला लेती है, यह देखना महत्वपूर्ण है।
वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार ने कहा कि संघ यह वर्षो से मांग करती रही है कि मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव गुप्त मतदान से कराने और वाईएवल यूनियन में संसोधन किया जाये पर सेल बीएसएल प्रबंधन आज तक इस पर चुप है। ओएचएस को और बेहतर बनाने, सभी सुविधायुक्त चार एम्बुलेंस मुहैया करवाने, सभी शिफ्ट में फार्मासिस्ट उपलब्ध कराने की आवश्यक मुद्दे पर भी बीएसएल प्रबंधन उदासीन रवैया अत्यंत निराशाजनक है। ठेका श्रमिको को भी पालि के एक घण्टे डयूटी आने जाने को डयूटी ऑवर मानाने और दुर्घटना होने पर उसके आश्रित को सीधे नियोजन दिये जाना एक अहम मुद्दा है।
इस बैठक में मुख्य रूप से वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार, सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार, एस के सिंह उपकोषाध्यक्ष, आर एस शर्मा संगठन सचिव, सुशील कुमार सचिव, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार, अमित कुमार, हरी मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।