Bokaro: स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) द्वारा कर्मचारियों का वेज रिविज़न नहीं करना धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह को भी विचिलित कर रहा है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कर्मचारी और अधिकारी, सांसद को फ़ोन करके अथवा मिलकर सेल द्वारा वेज रिविज़न नहीं किये जाने पर अपना रोष व्यक्त कर रहे है। चुकी सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता है और केंद्र में सरकार भी उन्ही की है, इसलिए बीएसएल के कर्मचारियों को इस मामले में उनसे अपेक्षा भी अधिक है। सांसद भी वेज रिविज़न मामले में प्रेशर महसूस कर रहे है और उच्चित फॉर्म में इस मुद्दे को उठा रहे है।
रक्षा बंधन के अवसर पर सांसद रविवार को अपने कार्यालय में आमजनों से मिलें। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “विगत दिनों संसदीय स्टैंडिंग फॉर कोल एंड स्टील की मुंबई में आयोजित बैठक में गया था। सेल में वेज रिवीजन का मामला मैंने सेल चेयरमैन शोभा मंडल के समक्ष उठाया। जिसपर शोभा मंडल ने कहा की सेल के कर्मचारियों एवम अधिकारियों के वेतन पुनरीक्षण का मामला के संदर्भ में बातचीत विभिन्न स्तरों पर चल रही है। जल्द ही हल निकलने की आशा है”।
सांसद ने सेल के आवासों में रह रहे रिटायर्ड कर्मचारियों के मकान भाड़ा तीन से चार गुणा बढ़ा कर वसूला जा रहा है, एक तो आम जन कोरोना की मार झेल रहे है, दूसरी ओर सेल प्रबंधन का इस तरह का अपने ही पूर्व कर्मचारियों के प्रति व्यवहार सही नही है। सेल चेयरमैन ने इस मामले को गंभीरता से लेकर सुलझाने का आश्वासन दिया।