Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग ने वैसे संस्थानों पर अपनी नज़रे गड़ा दी है, जिन्होंने कंपनी से प्लॉट तो लिया था अपनी संस्था के संचालन लिए, लेकिन चलाने लगे मैरिज और बैंक्वेट हॉल।
शहर में ऐसे कई संस्थान शादी, बर्थडे और अन्य समारोह आयोजित करा कर लाखो-करोड़ो की कमाई कर रहे है। जिस काम के लिए बीएसएल से इन्होंने प्लॉट अलॉट कराया था वह काम सबसे कम हो रहा है। फाइलो को खंगालने पर मजबूर
बताया जा रहा है कि बीएसएल के ईडी (पी&ए) राजन प्रसाद ने ऐसे सभी संस्थानो से जुड़े लीज के दस्तावेजो को खंगालने का आदेश दिया है। राजस्व वसूली को लेकर सेल (SAIL) हेडक्वार्टर और उच्च अधिकारियों के बढ़ते प्रेशर ने सीजीएम कुंदन कुमार, जीएम ए के सिंह और उनके अधीनस्त अधिकारियो को दबे-गड़े फाइलो को खंगालने पर मजबूर कर दिया है।
इसी क्रम में जब बीएसएल के लैंड एंड रेवेनुए (L&A) विभाग के अधिकारी सेक्टर 5 स्तिथ NIPM और IMA के लीज अलॉटमेंट के दस्तावेज खंगाले तो दंग रह गए। दोनों संस्थानों का लीज वर्षो पहले फेल हो चूका है और अभी तक रेन्यू भी नहीं कराया गया है। दोनों पर बीएसएल का करोड़ रूपये से ज्यादा बकाया है।
फाइनल नोटिस
उक्त संस्थानों की फाइल उच्च अधिकारियों तक नगर प्रसाशन द्वारा भेज दी गई है। उनके आदेश से NIPM (समागम) के सचिव और IMA बोकारो ब्रांच के प्रेजिडेंट को 15 दिन का ‘फाइनल नोटिस’ देते हुए लीज रेन्यू कराने का निर्देश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि अगर उक्त संस्थान बकाया रकम चुकाते हुए लीज रेन्यू नहीं कराते है तो प्लॉट अलॉटमेंट रद्द करने में बीएसएल प्रबंधन समय नहीं लगाएगा। क्युकी बीएसएल अधिकारियों को भी यह एहसास है की इन संस्थानों ने शादी-पार्टी में मोटी रकम कमाई है और लीज ख़त्म होने के बाद भी कमा रहे है।
IMA Hall
बताया गया है कि बीएसएल द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बोकारो ब्रांच को 23 दिसंबर 1981 में सेक्टर 5 में प्लॉट आवंटित किया था। जिसका लीज 23 दिसंबर 2014 में ख़त्म हो गया। नैतिकता की दृष्टि से IMA बोकारो ब्रांच को लीज रेन्यू करवा लेना चाहिए था। पर आज तक 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी लीज रेन्यू नहीं किया गया। बीएसएल ने फाइनल नोटिस भेज कर लीज रेन्यू कराने के लिए करीब 1.04 करोड़ रूपये जमा कराने को कहा है। नहीं तो 15 दिनों के बाद (as per terms and condition of Clause 28) बिजली काटने के साथ-साथ आगे की कार्रवाही की जाएगी।
NIPM
बताया गया कि बीएसएल द्वारा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पर्सनेल मैनेजमेंट (NIPM) बोकारो ब्रांच को 2 अप्रैल 1984 में उक्त प्लॉट सेक्टर 5 में अलॉट किया गया था। जिसका लीज 2 अप्रैल 2017 में ख़त्म हो गया। बीते 6 सालो में NIPM को संचालन कर रही कमिटी ने लीज रिन्यूअल नहीं कराया। अब बीएसएल ने फाइनल नोटिस भेजते हुए लीज रेन्यू कराने के लिए करीब 1.60 करोड़ रूपये जमा करने को कहा है। नहीं तो नियम संगत करवाई की जाएगी।
BSL का सम्बंधित विभाग सवालों के घेरे में
ध्यान देने योग्य बात यह भी है की लीज फेल होने के बाद अब तक उक्त दोनों संस्थानों को इतने वर्षो में बीएसएल का सम्बंधित विभाग सिर्फ एक या दो नोटिस ही दिया है। यानी IMA को बीते 9 वर्षो में सिर्फ दो नोटिस और NIPM को एक नोटिस। ईडी पीएंडए राजन प्रसाद के ज्वाइन करने बाद दोनों संस्थानों को जून 2023 में रिमाइंडर नोटिस भेजा गया और अब फाइनल नोटिस।
इतने सालो तक लीज फेल होने के बावजूद भी बीएसएल के सम्बंधित विभाग की उक्त संस्थानों के प्रति ऐसी स्थिलता कई सवाल उत्पन्न करती है ?