Hindi News Politics

जब विधानसभा में विधायक ने उठाया सवाल, तो सरकार ने बताया कि बोकारो में इस जगह खुलेगा ESI अस्पताल


Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने जिले में काम कर रहे मजदूरों के हितों के लिए सरकार से ईएसआई अस्पताल जल्द खोलने की मांग की है। इससे संबंधित उन्होंने विधानसभा में सरकार से सवाल भी पूछा है। विधायक ने कहा कि इस औद्योगिक नगरी का यह दुर्भाग्य है की यहां इतने मजदूर होने के बावजूद भी उनकी चिकित्सा सुविधा हेतु ईएसआई अस्पताल उपलब्ध नहीं है।

विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि इस जिले में बोकारो स्टील प्लांट ( सेल ) और वेदांता इलेक्ट्रोस्टील जैसे बड़े स्टील प्लांट है, 4 थर्मल पॉवर प्लांट और आधा दर्जन कोल वाशरी सहित इंडियन ऑईल तथा भारत पेट्रोलियम का तेल डिपो एवं सैंकड़ो कल – कारखाने हैं । इनमें हजारों ठेका मजदूर काम करते हैं। पर यहां एक भी ई ० एस ० आई ० हॉस्पिटल नहीं है ।

बताया गया कि कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल की स्थापना हेतु योजना व्याप्त क्षेत्रों के 25 कि ० मी ० के Radius में कम से कम 50,000 बीमित कर्मियों की संख्या अनिवार्य है, बोकारो क्षेत्र में बीमितों की संख्या कुल -28,157 है , जो अस्पताल हेतु पूर्ण नहीं है। विधायक ने कहा कि सरकार व्यापक जनहित में वर्णित बोकारो के सभी क्षेत्रों, संसाधनों, कल – कारखानों में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों सहित सभी कर्मियों का सर्वे करवाकर यथाशीघ्र ईएसआई हॉस्पिटल खोलने का विचार करें।

इसके जवाब में सरकार ने विधायक को कहा कि एक 30 बेडेड अस्पताल बोकारो में खोलने के लिए विभागीय सहमति कर्मचारी राज्य बीमा निगम को दे दी गयी है। उपायुक्त बोकारो के द्वारा मौजा काण्ड्रा, थाना -51 के खाता संख्या -262 अन्तर्गत प्लॉट नं0-5098 , 5099 एवं 5097 अंश रकवा 5 एकड़ में ई एस आई हॉस्पिटल खोलने का विचार है। भूमि चिन्हित किया गया है । उद्योग विभाग का स्वामित्व इस भूमि पर प्राप्त रहने के कारण निदेशक उद्योग से अनापत्ति की मांग की गयी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!