Hindi News

मुद्दा: कब शुरू होगी बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा? जब विधायक ने दागा विधानसभा में सवाल-तो मिला यह जवाब


-एयरपोर्ट निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है.

-SAIL-BSL द्वारा Aerodrome License प्राप्त करने के उपरांत सेवा प्रारंभ करने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई की जाएगी.

-बोकारो से पटना तथा कोलकाता को हवाई मार्ग से जोड़ा जाना है.

-राज्य सरकार द्वारा हवाई अड्डा पर राज्य पुलिस बल तथा अग्निशमन बल की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है.

-संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने शीघ्र समीक्षा बैठक करने पर सहमति दी है.

Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने में हो रही देरी का मामला बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा में उठा कर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। शीतकालीन सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से बोकारो से हवाई सेवा शुरू करने के सवाल के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने शीघ्र समीक्षा बैठक करने पर सहमति दी है। Video देखें :

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कहा कि बोकारो में RCS योजना के तहत कमर्शियल एयरपोर्ट के शुभारंभ हेतु करीब 3 वर्ष पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड सरकार और पूर्व नागर विमानन राज्यमंत्री भारत सरकार जयंत सिन्हा द्वारा शिलान्यास किया गया था। जिसके आलोक में वर्तमान में रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मोबाइल एयर ट्रेफिक कंट्रोल भी आ चुका है एवं एयरपोर्ट निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

इस दिशा में सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए विधायक ने मांग कि की यथाशीघ्र बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट सेवा प्रारंभ करवाया जाए ताकि क्षेत्र के समुचित विकास के साथ-साथ जिन उद्देश्यों को लेकर बोकारो में कमर्शियल एयरपोर्ट का निर्माण करवाया गया है उसको जनहित में पूर्ण किया जा सके।

राज्य सरकार का जवाब – भारत सरकार को regional connectivity scheme – ude desh ka aam nagrik (RCS-UDAN) योजना के अंतर्गत द्वितीय राउंड की निविदा में बोकारो हवाई अड्डा से नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत है, जिसमें बोकारो से पटना तथा कोलकाता को हवाई मार्ग से जोड़ा जाना है। उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के साथ दिनांक 31.08.2016 को हस्ताक्षरित MoU कि शर्तो के अनुसार राज्य सरकार द्वारा हवाई अड्डा पर राज्य पुलिस बल तथा अग्निशमन बल की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। अग्निशमन बल का प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया जा चुका है।

पुलिस बल का प्रारंभिक प्रशिक्षण नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा संपन्न करा दिया गया है, तथा उनके 13 दिवसीय AVSEC प्रशिक्षण हेतु भी विभाग द्वारा नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो से अनुरोध किया गया है। हवाई अड्डा पर आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का विकास नागर विमानन मंत्रालय द्वारा विमुक्त राशि से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है जो प्रगति पर है। चुंकि यह हवाई अड्डा सेल बोकारो द्वारा ऑपरेट किया जाता की इसलिए नियमित उड़ान प्रारंभ करने के पूर्व हवाई अड्डा के aerodrome licence हेतु भी SAIL द्वारा ही DGCA नई दिल्ली के कार्यालय में आवेदन दिया जाना है। Aerodrome license प्राप्त होने पर विमान सेवा प्रारंभ करने हेतु ऑपरेटर का चयन/कार्यादेश नागर विमानन मंत्रालय द्वारा ही निर्गत किया जाना है।

उपरोक्त तथ्यों से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार द्वारा बोकारो हवाई अड्डा से RCS के तहत नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ करने हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है तथा भारतीय विमानतथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा सेल द्वारा acrodrome license प्राप्त करने के उपरांत सेवा प्रारंभ करने की दिशा में अग्रसर कार्रवाई की जाएगी। सरकार के जवाब पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने समीक्षात्मक बैठक करने को कहा जिसपर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने शीघ्र समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का सदन में घोषणा किए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!