Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में आयोजित ईडी (वर्क्स) तथा ज़ोनल क्वालिटी सर्किल (QC) प्रतियोगिता के विजेताओं को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. विजेताओं को कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस मुखोपध्याय तथा मुख्य महाप्रबंधक (एम एस) पी देवा ने पुरस्कृत किया.

चार ज़ोन में आयोजित ई डी (वर्क्स) तथा ज़ोनल क्यू सी ट्रॉफी प्रतियोगिता के कोक, आयरन एंड स्टील ज़ोन में कोक ओवेन की एलक्यूसी 02 प्रगति को प्रथम पुरस्कार, एसएमएस-2 एंड सीसीएस की क्यू सी 1713 अचिंतिया को द्वितीय पुरस्कार तथा सिंटर प्लांट की क्यू सी 200 परख को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

मेंटेनेंस ज़ोन ए (मेकेनिकल) में ओ जी की क्यू सी 2636 विकास तथा कैपिटल रिपेयर (मेकेनिकल) की क्यू सी 692 सौरभ को प्रथम पुरस्कार, सामान्य अनुरक्षण (मेकेनिकल) की क्यू सी 1856 जागृति को द्वितीय पुरस्कार तथा क्यू सी 1818 प्रभात को तृतीय पुरस्कार, मेंटेनेंस ज़ोन बी (इलैक्ट्रिकल) में डी एन डब्लू की क्यू सी 2013 कल्प्तारु को प्रथम पुरस्कार, कैपिटल रिपेयर (इलैक्ट्रिकल) की क्यू सी 1627 को द्वितीय पुरस्कार तथा कैपिटल रिपेयर (इलैक्ट्रिकल) की क्यू सी 1626 एवं आई एंड ए की क्यू सी 252 प्रगति को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

मिल्स एंड सेर्विसेज़ ज़ोन में सीआरएम की एलक्यूसी 01 को प्रथम पुरस्कार, हॉट स्ट्रिप मिल की क्यू सी 701 जिज्ञासा तथा बीजीएच की एलक्यूसी 01 सहयोग एवं एलक्यूसी 02 दृष्टि को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसके अलावा विभिन्न विभागों की आठ अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए. कार्यक्रम का आयोजन बीएसएल के बिज़नेस एक्सलेन्स विभाग द्वारा किया गया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!