Bokaro: सेक्टर 12 थाना इलाके में पुलिस लाइन के पास तीन बाइक सवार झपटमारों ने एक महिला सिपाही की सोने की चेन छीनकर भाग गए। घटना के समय महिला सिपाही अपनी पड़ोसी के साथ पैदल घर लौट रही थी। इस वारदात के बाद पुलिस ने अज्ञात झपटमारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xवर्दी सिलवाने आई थी महिला सिपाही
महिला सिपाही सुभद्रा कुमारी, जो सेक्टर 12बी के आवास संख्या 1156 में रहती हैं, शाम करीब 5:30 बजे अपनी पड़ोसी बेला सोरेन के साथ को-ऑपरेटिव कॉलोनी आई थीं। उन्होंने अपनी वर्दी फेमस टेलर में सिलवाई थी और उसे लेकर लौट रही थीं। जैसे ही वह पुलिस लाइन की चारदीवारी के पास पहुंचीं, तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और झपटकर उनकी 16 ग्राम सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने के बावजूद बदमाश आराम से पुलिस लाइन की ओर भागने में सफल रहे।
महिला हवलदार की बुलेट चोरी
इसी थाना क्षेत्र में दूसरी घटना महिला हवलदार इंद्रजीत कौर के घर पर हुई। सेक्टर 12सी निवासी इंद्रजीत कौर के बेटे की शादी समारोह के दौरान उनकी बुलेट मोटरसाइकिल (JH 09AV-0656) घर के बाहर खड़ी थी, जिसे चोर चुरा ले गए। बगराईबेड़ा स्थित आवास में शादी के आयोजन के चलते परिवार व्यस्त था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात झपटमारों और चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#झपटमारी , #बाइकचोरी , #बोकारो , #पुलिसजांच , #bokaro , #theft