Bokaro: अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलो को बैग में लेकर ट्रैन पकड़ने जा रहे एक व्यक्ति को RPF की दो महिला कांस्टेबल ने बोकारो रेलवे स्टेशन में पैर रखते ही पकड़ लिया। स्टेशन में लगे स्कैनर ने बैग में रखी शराब की बोतलो को साफ़ दिखा दिया। फिर क्या था, महिला कांस्टेबलो ने बैग को जप्त कर उसपर क़ानूनी कारवाही कर दी। स्टेशन में लगे स्कैनर में ऐसी दिखी शराब की बोत्तलें
बताया जा रहा है की रविवार लगभग 8 बजे पोर्टिको क्षेत्र में महिला कांस्टेबल खुशबू कुमारी ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति एक काला रंग का बड़ा बैग लेकर स्टेशन में प्रवेश किया। घुसते के साथ ही वह व्यक्ति अपना बैग और सामान स्कैनर में बिना डाले जाने लगा। खुशबू कुमारी की नजर उस पर पड़ गई। उस व्यक्ति को संदिग्ध रूप से आगे बढ़ते देख, वह तेजी से उसके सामने पहुंची और उसे रोक लिया।
खुशबू कुमारी ने उस व्यक्ति को अपना बैगेज स्कैनर में डालने को कहा पर वह नहीं मान रहा था। उसी दौरान वहीं ड्यूटी पर तैनात RPF की कांस्टेबल मम्पी सरकार पहुंची। उसके बैग को स्कैनर में डालते ही वह हैरान रह गई। उसके काले बैग में व्हिस्की की कुल 13 बोत्तलें थी। उन्होंने तुरंत सब-इंस्पेक्टर मीना कुमारी को सूचित किया और उस व्यक्ति को रोक लिया।RPF बोकारो स्टेशन के ऑफ़िसर इंचार्ज ने बताया कि उस व्यक्ति के बैग में 750 मिली शराब की 12 बोतलें (व्हिस्की) 100 पाइपर ब्रांड की और 01 बोतल रॉयल स्टैग कि मिली हैं। उन बोतलों की कीमत कुल 24700 / – रुपये है। पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार बताया। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है और वह शेखपुरा, बिहार का रहना वाला है। उसके काले रंग के बैग और बोतलों को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।