B S City

प्रसिद्ध गायक अमरजी सिन्हा संस्कार भारती, बोकारो के अध्यक्ष घोषित, कार्यकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन


Bokaro: साहित्य व भारतीय कलाओं के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बोकारो जिला इकाई की वार्षिक साधारण सभा रविवार को सेक्टर 4 डी शिव-हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई। संस्कार भारती की ओर से प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रावणी सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस साधारण सभा में सर्वसम्मति से बोकारो जिला कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया।इस पुनर्गठित कार्यसमिति में अमरजी सिन्हा (अध्यक्ष), विश्वजीत पात्रा (उपाध्यक्ष), स्वरूप शेखर पांडेय (मंत्री), पियूष गौरव व अरुण (सह मंत्री) पियूष रंजन दास (कोषाध्यक्ष), अरुण पाठक (साहित्य एवं मीडिया प्रमुख), संजीव मजुमदार (संगीत प्रमुख), रुपक पांडेय व रविनेश भास्कर (सह संगीत प्रमुख), श्रीपर्णा घोष व रजनी पाढ़ी (नृत्य प्रमुख), सरयू गोस्वामी (चित्रकला प्रमुख), विशाल पंडित (सह चित्रकला प्रमुख), शशि कान्त शर्मा (कार्यशाला एवं मीडिया प्रमुख), शैली प्रियदर्शनी (नाट्य कला प्रमुख), जीत घोषाल (लोक कला प्रमुख), अर्चना कुमारी व वासुदेवन (परामर्शदात्री समिति), अनिल कुमार गुप्ता व सुरेश नायर (संरक्षक मंडल) चुने गए।  प्रांरभ में सभा की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। तत्पश्चात् अमरजी सिन्हा, अरुण पाठक व संजीव मजुमदार ने संस्कार भारती के ध्येय गीत ‘साधयति संस्कार भारती भारते नवजीवनम्…’ व सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति की। तबले पर निमेश राठौर ने संगति की। हाल ही में दिवंगत हुए संस्कार भारती के अखिल भारतीय मंत्री अमीरचंद जी को श्रद्धांजलि दी गयी। वक्ताओं ने संस्था के प्रति उनके समर्पण व कार्यों का स्मरण कर उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

संस्कार भारती के बोकारो इकाई मंत्री अमरजी सिन्हा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रांतीय प्रतिनिधि श्रावणी सिन्हा ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती अखिल भारतीय स्तर पर अपनी गतिविधियों के माध्यम से लोगों के बीच भारतीय कला व संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्कार भारती, बोकारो जिला इकाई भविष्य में और बेहतर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।मंच संचालन संदीप कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् गीत के समवेत गायन से हुआ। इस अवसर पर संस्कार भारती के पदाधिकारियों के अलावा मंदिर प्रबंध समिति प्रमुख केके एन तिवारी, पुजारी पं. दिनेश चन्द्र द्विवेदी, शिवदयाल, राजेश चौधरी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!