Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, 2022 हेतु को तीसरे चरण के नामांकन का सिलसिला थम गया। तीसरे चरण के लिए नामांकन 26 अप्रैल से 02 मई तक चली। उक्त बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने दिया। उन्होंने बताया कि जिलों के चन्द्रपुरा एवं नावाडीह प्रखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-540, ग्राम पंचायत मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 47, पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- 54 एवं जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 06 निर्धारित है, जिसमें हफ्ते भर में 1854 (एक हजार आठ सौ चौवन) अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है। साथ ही बताया कि तीसरे चरण में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 04 व 05 मई तक होगी एवं 06 एवं 07 मई तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। वहीं 09 मई को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा तथा 24 मई को मतदान एवं 31 मई को मतगणना होगी।
■ तीसरे चरण में भी पर्चा भरने में पुरुषों की तुलना में महिला अव्वल रही
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि तीसरे चरण में 1854 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है, जिसमें 1067 महिलाओं ने नामांकन किया है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए सर्वाधिक नामांकन हुए है। इस चरण में पर्चा भरने में पुरुषों की तुलना में महिला अव्वल रही है। उक्त दोनो प्रखंडो में सबसे अधिक वार्ड सदस्य के लिए महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया है। दूसरे स्थान पर मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी के लिए नामांकन किया है।
पद – कुल नामांकन – पुरुष – महिला
पंचायत सदस्य- 1171 – 457 – 714
पंचायत मुखिया – 334 – 148 – 186
पंचायत समिति – 293- 144 – 149
जिला परिषद – 56 – 38 – 18