Hindi News

अक्षय तृतीया पर गुलजार हुआ बोकारो का बाजार, सोने-चांदी खरीदने की लगी होड़


Bokaro: कोरोना के कारण पूरे दो साल बाद इस बार अक्षय तृतीया पर बोकारो और चास के बाजारों में रौनक है। ईद की छुट्टी और मौसम बढ़िया रहने के कारण बाजार सुबह से ही लोगों से गुलज़ार है। यूँ तो अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सराफा, कपड़ा, बर्तन, आटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स की अच्छी बिक्री होती है, पर यह दिन सोना-चाँदी गहनों के शोरूम और दुकानदारों के लिए खास होता है। शहर के सभी ज्वेलर्स ने आज खास तैयारी कर रखी है।

अक्षय तृतीया के त्योहार के दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा निभाई जाती है। मान्यता है इस दिन खरीदा गया सोना सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होता है। अक्षय तृतीया के दिन खरीदे गए सोने और निवेश का स्वयं भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी रक्षा और उसमें वृद्धि करते हैं। इस कारण आज अक्षय तृतीया पर सोने के छोटे जेवरों और चांदी के बर्तनों की ज्यादा मांग रहती है।

शहर की अधिकतर ज्वेलरी दुकाने आज सुबह जल्द ही खुल गई। दुकानदार आज के दिन गहनों और आभुषणो पर विशेष छूट या उपहार दे रहे है। त्रिमूर्ति ज्वेलरस, तनिष्क, सेन्को, गहनासंग, के पी और अन्य ने अक्षय तृतीया को लेकर अच्छी तैयारी कर रखी है। त्रिमूर्ति जेवेलर्स के धीरज कुमार ने बताया कि करोनाकाल के बाद इस बार की अक्षय तृतीया में बाजार अच्छा है। ग्राहकों का दूकान में आना सुबह से ही चालू है। कईयो ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है और आज डिलीवरी लेने आ रहे है।

बढ़ती महंगाई को देखते हुए त्रिमूर्ति जेवलर्स इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के 300 रुपये के नोज़पिन से लेकर कम दाम के कान के रिंग, अंगूठी और फैंसी गोल्ड चैन बेच रहा है। धीरज ने कहा हमलोग इस बार हर तबके के लोगों के लिए सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे सोना-चाँदी के ज्वेलरी लेकर आये है। लोग इसे पसंद भी कर रहे है।

Trimurti Jewelers

नवनाथ मंदिर के दशरत पंडित के अनुसार इस बार पांच ग्रहों की शुभ स्थिति और पांच राजयोग में ये महापर्व मनेगा। अक्षय तृतीया पर ऐसा पंच महायोग आज तक नहीं बना। इस दिन तिथि और नक्षत्र का संयोग 24 घंटे होने से खरीदारी, निवेश और लेन-देन के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा। अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बहुत शुभ माना जाता है। जो इस बार बन रहा है।

बोकारो शहर व चास सहित अन्य इलाकों में अक्षय तृतीया पर करोड़ो रूपये के आभूषण, वाहन, फ्लैट्स व इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री होने की उम्मीद है। बोकारो शहर व चास के विभिन्न दो पहिया व चार पहिया के शो रूम में लोगों की भीड़ दिख रही रही। पहले से कई लोगों ने बुकिंग करा रखी है और आज डिलीवरी ले रहे है। इस दौरान कई लोगों ने फ्लैट्स की भी बुकिंग की है।

सिटी सेंटर सहित चास व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में टीवी, फ्रीज, एसी व कूलर सहित अन्य एक करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक के सामान बिक रहे है। अक्षय तृतीया पर इलेक्ट्रॉनिक आइट्सम पर भी कई जगह छूट दी जा रही है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!