बोकारो के चास में अजय यादव उर्फ सोनू हत्याकांड को लेकर महिलाओं ने “अजय यादव को इंसाफ दो” के नारे के साथ बाईपास रोड पर जुलूस निकाला। गरगा पुल स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पर हुआ समापन, आरोपी बलराम तिवारी की गिरफ्तारी की मांग तेज।
चास में 27 अक्टूबर की रात अजय यादव उर्फ सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी बलराम तिवारी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में गहरा आक्रोश है।
महिलाएं उतरीं सड़कों पर, लगाए नारे
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं “अजय यादव को इंसाफ दो” के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरीं। जुलूस चास बाईपास रोड से शुरू होकर गरगा पुल तक पहुंचा।
भारत माता प्रतिमा स्थल पर हुआ समापन
जुलूस का समापन गरगा पुल के समीप स्थित भारत माता की प्रतिमा के समक्ष किया गया, जहां प्रतिभागियों ने मृतक के प्रति श्रद्धांजलि दी और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
राजनीतिक दलों ने भी जताया था विरोध
गौरतलब है कि घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने 28 अक्टूबर को चास बाईपास रोड जाम कर विरोध जताया था। नेताओं ने उस समय डीसी अजय नाथ झा से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन भी प्राप्त किया था।

