Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में ऊर्जा संरक्षण के लिए इको-फ्रेंडली सिस्टम बनाने तथा स्टीम, कंप्रेस्ड एयर एवं जल की बर्बादी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास विभाग में “स्टीम, वाटर एंड कंप्रेस्ड एयर मैनेजमेंट इन बोकारो स्टील प्लांट” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन 28 अप्रैल को मेसर्स फ़ोर्ब्स मार्शल के सहयोग से किया गया.
कार्यशाला में मेसर्स फ़ोर्ब्स मार्शल के विशेषज्ञ पी के श्रीवास्तव एवं पूजा झा ने प्रतिभागियों को एफिशिएंट स्टीम, वाटर एंड कंप्रेस्ड एयर नेटवर्क, उपयोगिताओं के संरक्षण के स्टेप्स, संरक्षण को बढ़ाने के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज तथा उपयोगिताओं में डिजिटलीकरण की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
अपने सम्बोधन मे मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) पी के बैसाखिया ने स्टील प्लांट के लिए ‘“स्टीम, वाटर एंड कंप्रेस्ड एयर मैनेजमेंट इन बोकारो स्टील प्लांट” पर प्रकाश डाला तथा इसके सही रूप से इस्तेमाल के लिए इस कार्यशाला को अहम् बताया.