Bokaro: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बोकारो जिला अन्तर्गत सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र एवं विभिन्न हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में मनाया गया, जिसमें जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रैली का आयोजन कर कैंसर की प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
सिविल सर्जन डा० अमय भुषण प्रसाद ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एक सप्ताह तक सामान्य कैंसर की जॉच (Oral, Breast & Cervical Cancer) आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें आमजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों का भी Screening किया जा रहा हैं।
डा० एन०पी० सिंह द्वारा बताया कि इस व्यस्त जीवन शैली में कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूकता एवं समय-समय पर जॉच से इस रोग से बचाव किया जा सकता हैं।
आरती मिश्रा, जिला कार्यक्रम सहायक द्वारा जिला में Oral, Breast & Cervical Cancer के व्यक्तियो की जाँच प्रतिवेदन पर विस्तृत विवरणी प्रदान की गई।
उक्त अवसर पर जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, बोकारों, प्रदीप कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बोकारो, कंचन, जिला डाटा प्रबंधक सुश्री आरती मिश्रा, जिला कार्यक्रम सहायक, मो० असलम, जिला परामर्शी, मुकेश कुमार असीम कुमार, छोटेलाल दास तथा अन्य उपस्थित थे।