Bokaro: विश्व हृदय दिवस एवं आयुष्मान भवः के अवसर पर जनजागरूकता हेतु अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में योग कार्यक्रम का आयोजन Camp-2 स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया। साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन बोकारो सदर अस्पताल से बोकारो हवाई अड्डा तक किया
गया। जिसमें हृदय रोग तथा इससे सम्बन्धित बचाव हेतु जानकारी लोगों को दी गई।
■ हम सभी को अपने खानपान व दिनचर्या में सुधार लाना होगा-
सिविल सर्जन डा० दिनेश कुमार के अनुसार हार्ट हमारे शरीर का बेहद अहम अंग है जो शरीर में खून पहुचाने का कार्य करता है प्रायः देखा गया है कि अभी कम आयु के लोगों में इससे सम्बन्धित बीमारी बढ़ती जा रही है जोकि एक चिन्ता का विषय है। ऐसे में हम सभी जनमानस से अपील करते हैं कि अपने दिनचर्या और खानपान में सुधार करें।
पिछले चार वर्षों में देखा गया है कि बोकारो ज़िले में जितनी स्क्रीनिंग की जा रही है, उसका लगभग 15 प्रतिशत हृदय रोगी के रूप में मिल रहें हैं। उनकी दवा चल रही है जोकि लगातार बढ़ते क्रम में है। इसमें सुधार लाने के लिए हम सभी को अपने खानपान व दिनचर्या में सुधार लाना होगा और समय समय पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जांच कराते रहना होगा।
बीजीएच में विश्व हृदय दिवस
मिशन अस्पताल, दुर्गापुर और उसके प्रतिनिधि श्री राजीव कुमार के सौजन्य से विश्व हृदय दिवस बोकारो जनरल अस्पताल में मनाया गया। डॉ.विभूति, डॉ.राहुल, डॉ.अनिरुद्ध बंदोपाध्याय, डॉ.संतोष कुमार चौबे, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.जयश्री रेड्डी, डॉ.तनॉय दास, डॉ.सुभाशीष, डॉ.आकाश, डॉ.अरविंद सहित अन्य भी थे कार्यक्रम में उपस्थित.