Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) प्रबंधन के पास जब भी कोई जनसमस्या से जुड़ा मामला आता है, या विकास से सम्बंधित कोई भी निर्णय लेना होता है, तो अक्सर यहां के अधिकारी स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन के माथे डाल देते है। उनमे से अधिकतर मामला सेल और बीएसएल के बीच फँस कर या फंसा कर रख दिया जाता है। अगर उन मुद्दों को ले बीएसएल के खिलाफ प्रदर्शन होता है, तो राज्य सरकार और जिला प्रसाशन को झेलना पड़ता है। आज भी शहर की कई बड़ी समस्याएं समाधान के इंतज़ार में इसी पेंच में फंसी हुई है।
बोकारो, विधायक, बिरंची नारायण ने भी कई बार बीएसएल प्रबंधन के समक्ष यहां के लोगो से जुड़ी समस्याओ को रखा। शहर के विकास के लिए लाये गए प्रोजेक्ट्स के लिए सहयोग माँगा। पर हर बार की तरह उन्हें भी सेल प्रबंधन का हवाला दे दिया गया। अपने प्रयासों को व्यर्थ होता देख, विधायक आज सीधे दिल्ली स्तिथ सेल ऑफिस पहुँच गए और अध्यक्ष सोमा मंडल से मुलाकात की। इस बैठक में बोकारो इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश भी मौजूद थे। इनके अलावा मुख्य रूप से सेल के कंसलटेटिव कमेटी के सदस्य, लोकसभा विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह भी उपस्थित थे।

विधायक ने बताया की उन्होंने सीधे-सीधे सेल अध्यक्ष के सामने टाउनशिप के विकास से जुड़े कई मुद्दों को रखा। कुछ मामलो को विस्तार से भी बताया। डायरेक्टर इंचार्ज ने भी कई समस्याओं पर अपना मंत्यव रखा। जिसे अध्यक्ष ने बड़े ही ध्यान से सुना। उन्होंने उन समस्याओं में से कई को शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया और बड़ी ही सकरात्मक दिखी। ज्ञात हो की सेल के बोकारो टाउनशिप में करीब पांच लाख लोग निवास करते है। उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक पर लोगो का प्रेशर रहता है।
विधायक ने कहा की इस बैठक में मुख्य रूप से विस्थापित तथा विस्थापित गांव में व्याप्त समस्याओं के संबंध में, बोकारो स्टील सिटी में बंद पड़े स्कूलों के भवनों के सदुपयोग के लिए उनके उचित रखरखाव और संरक्षण, बोकारो स्टील सिटी तथा चास नगर निगम क्षेत्र के लिए संयुक्त रूप से कचड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित करने, बोकारो इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता कम से कम 10 मिलियन टन करने, सड़कों तथा आवासों का युद्धस्तर पर मैंटेनेंस (अनुरक्षण) , बोकारो जनरल हॉस्पिटल मैंने चिकित्सकों की बहाली, BCCI के JSCA द्वारा प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु सशुल्क भूखंड उपलब्ध कराने, फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने आदि विषयों पर बहुत ही सकारात्मक वार्ता हुई।
विधायक बिरंची नारायण द्वारा सेल अध्यक्ष, सोमा मंडल को दी गयी बोकारो से जुड़े जनसमस्याओं की प्रतिलिपि यहां सलग्न है:

Bokaro steel city Jharkhand me traffic light laago do