Bokaro : चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बुधवार को अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पार्किंग स्थल एवं ऑटो स्टैंड को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही चास निगम क्षेत्र में बड़े वाहनों जैसे- ट्रक, बस इत्यादि का प्रवेश वर्जित करने हेतु आई.टी.आई. मोड़ एवं जोधडीह मोड़ में बैरकेडिंग लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नया ऑटो स्टैंड बनाने हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश अंचल अधकारी चास को दिया गया। उक्त बैठक के उपरांत क्षेत्र भ्रमण कर चिन्हित स्थलों का जायजा लिया गया।

■ नया ऑटो स्टैंड बनाने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया-
नया ऑटो स्टैंड बनाने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर चिन्हित स्थलों में अमृत पार्क फेज-1 एवं फेस-2 के सामने नया ऑटो स्टैंड और आईटीआई मोड़ बस स्टैंड के सामने ऑटो स्टैंड विकसित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही चिन्हित ऑटो स्टैंड ब्लॉक के सामने, शनि मंदिर धर्मशाला मोड, चेक पोस्ट, आदि स्थल का निरीक्षण किया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार अंचल अधिकारी चास, चास थाना प्रभारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।
