Bokaro: अनुमंडल पदाधिकारी, चास, शशि प्रकाश सिंह ने चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत थोक एवं खुदरा व्यापारियों के साथ कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में बैठक की। उक्त बैठक में महंगाई के बढ़ते प्रभाव के कारण विभिन्न थोक एवं खुदरा खाद्य सामग्रियों के बाजार दर में अनावश्यक रूप से दैनिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए खुदरा खाद्य सामग्रियों के खरीद एवं लागत मूल्यों के उच्चतम एवं निम्नतम दरों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सामग्रियों का थोक एवं खुदरा बिक्री दर निर्धारण किया गया ।
खाद्य सामग्रियों का थोक एवं खुदरा बिक्री दर निर्धारण

◆ चावल का थोक दर प्रति किलोग्राम ₹25.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹28.00 किलोग्राम
◆ चावल (मसूरी) का थोक दर ₹23.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹25.00 किलोग्राम।
◆ आटा (चक्की) का थोक दर ₹20. 50 पैसे किलोग्राम, खुदरा दर ₹10.00 से ₹25.00 किलोग्राम
◆ अरहर दाल का थोक दर ₹90.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹95.00 किलोग्राम
◆ चना दाल का थोक दर ₹63.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹68.00 से ₹70.00 किलोग्राम
◆ मसूर दाल का थोक दर ₹65.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹70.00 किलोग्राम
◆ चूड़ा का थोक दर ₹25.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹28.00 से ₹30.00 किलोग्राम
◆ गुड का थोक दर ₹33.00 से ₹34.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹40.00 किलोग्राम
◆ सरसों तेल का थोक डर ₹126.00 से ₹146.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹130.00 से ₹150.00 किलोग्राम
◆ रिफाइन का थोक दर ₹100.00 से ₹110 किलोग्राम, खुदरा दर ₹105.00 से ₹115.00 किलोग्राम
◆ नमक का थोक दर ₹7.00 से ₹8.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹10.00 किलोग्राम
◆ सोया बड़ी का थोक दर ₹70.00 किलोग्राम, वहीं खुदरा दर ₹80.00 किलोग्राम
◆ चना का थोक दर ₹60.00 से ₹62.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹70.00 किलोग्राम
◆ आलू का थोक दर ₹34.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹48.00 से ₹40.00 किलोग्राम
◆ प्याज का थोक दर ₹50.00 से ₹54.00 किलोग्राम, खुदरा दर ₹60.00 से ₹65.00 किलोग्राम
खाद्य सामग्रियों के लिए उक्त निर्धारित दर खाद्य सामग्रियों का उच्चतम बिक्री दर को दर्शाता है। कोई भी खाद्य सामग्री निर्धारित उच्चतम दर से नीचे भी हो सकता है। ब्रांडेड सामग्रियों का मूल्य उसके एमआरपी पर निर्भर करेगा।
दिनांक 03 नवंबर, 2020 से 10 नवंबर, 2020 तक प्रभावी रहेगा
अनुमण्डल पदाधिकारी, चास, शशिप्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त निर्धारित किये गए दर कल दिनांक 03 नवंबर, 2020 से 10 नवंबर, 2020 तक प्रभावी रहेगा। तथा सभी थोक एवं खुदरा व्यापारीगण अपने-अपने दुकान एवं प्रतिष्ठान के सामने उक्त निर्धारित दर को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कहा कि थोक एवं खुदरा खाद्य सामग्रियों के लिए उक्त निर्धारित दर पर उत्पन्न किसी भी समस्या के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास को लिखित आवेदन समर्पित किया जा सकता है।
खाद्य सामग्रियों के लिए निर्धारित बाजार के संदर्भ में सतत निगरानी करेंगे
अनुमंडल पदाधिकारी, चास, शशि प्रकाश सिंह ने कार्यपालक दंडाधिकारी चास श्री प्रवीण रोहित कुजूर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो श्री जयंत जोरोम लकड़ा को खाद्य सामग्रियों के लिए निर्धारित बाजार के संदर्भ में सतत निगरानी एवं अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्ती के दौरान आदेशित निर्धारित बाजार को अपने स्तर से भी निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।
