Bokaro : वेज रिविजन सहित अन्य मांगो को लेकर बीएसएल प्लांट के अंदर और गेट पर भारी प्रदर्शन हुए। जहा एक ओर सौ की संख्या में क्रन्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (KIMS ) के सदस्यों ने बीएसएल प्लांट का मुख्य गेट कुछ देर के लिए जाम कर दिया, वही जय झारखण्ड मजदूर समाज (JJMS ) का आक्रोश प्रदर्शन सीसीएस एवं एसएमएस में हुआ।
बताया जा रहा है की बीएसएल मेंन गेट में किम्स के किसी सदस्य के साथ कुछ कहा सुनी हो गयी थी, उसके बाद वहां लोग जुटे और वेज रिविज़न आदि मुद्दे पर प्रदर्शन करने लगे। किम्स के कोषाअध्यक्ष सौरभ पटेल ने बताया की वेज रिविज़न और कर्मियों से सम्बंधित अन्य मांगो को ले हमने मेंन गेट पर प्रदर्शन किया। हम चाहते थे की हमारी मांगे प्रबंधन तक पहुंचे। उनको प्लांट में काम करने वाले हर कर्मियों के दर्द का पता चले।

पटेल ने कहा की हमलोगों ने प्रबंधन को चेता दिया है की अगर जल्द हमारी मांगो को नहीं माना जाता है तो हम और भी बड़ा प्रदर्शन करने को तैयार हो रहे है। बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ सभी प्रकार के भताओं का एरियर सहित वेज रिविजन, लिव इन कैशमेन्ट, इन्सेन्टीव रिवार्ड, युनियन चुनाव एवं ठेकाकर्मियों को मिनिमम वेज एवं काम से निकालने पर रोक इत्यादि मांगों को ट्रेड यूनियनस में काफी रोष है। इसी क्रम में JJMS द्वारा चलाये जा रहे हैं आक्रोश प्रदर्शन के श्रृंखला में आज सीसीएस एवं एसएमएस-2 में कार्यरत कर्मचारियों ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए युनियन के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि सेल प्रबंधन एवं एनजेसीएस के नेताओं द्वारा एक षडयंत्र के तहत वेज रिविजन लटकाया जा रहा है, क्योंकि इन्हीं एनजेसीएस के नेताओं ने पूर्व में समझोता किया हुआ है। जिस दिन वेज रिविजन पर हस्ताक्षर होगा उसी तारीख से बढ़े हुए भताओं का बढ़ा हुआ राशि दिया जायगा, इस तरह 50 महीना बिलम्ब हो चुका है, भताओं में एभरेज 4 से 5 हजार का बढ़ोतरी होने से अभी तक 2 लाख से ढाई लाख रुपये तक का नुकसान हो चूका है।
चौधरी ने कहा की इसके लिए अगर जरूरत पड़ा तो भताओं का एरियर के लिए हड़ताल भी करना पड़ा तो उसके लिए भी तैयार रहना होगा। अध्यक्षता जे एल चौधरी एवं संचालन एस के सिंह ने किया। मुख्य रूप से सम्बोधित करने में शैलेन्द्र कुमार, आई डब्लू अंसारी, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष गुप्ता, महन्ती, विश्वजीत मोहंती, रबिंद्र राय, उपेन्द्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
