Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निर्माण में लगे मजदूरों को अजीब तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। काम के दौरान, परिसर से सटे बस्ती में रहने वाले अज्ञात लोगो द्वारा हवाई अड्डे के अंदर मलमूत्र से भरे पॉली-बैग फेंके जा रहे है, जिससे श्रमिकों को भारी असुविधा हो रही थी। कुछ लोग पत्थर भी फेंक रहे है। एक महिला श्रमिक को पत्थर लगने से हल्की चोट भी लगी है। एसडीओ, चास, शशि प्रकाश सिंह ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज का आदेश दिया है।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने सेक्टर -12 पुलिस स्टेशन में उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना दी है। एएआई हवाई अड्डे के विस्तार का काम कर रही है। सेक्टर 12 के थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने दीवार के निर्माण स्थल के पास गश्त तेज कर दी है। पुलिस ऐसी गतिविधियों में शामिल बदमाशों को खोज रही हैं। उक्त घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ प्रबंधक, एएआई, प्रियंका शर्मा की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।

पिछले कई दशकों से, हवाई अड्डे की बाउंड्रीवाल से सटे बीएसएल की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लगभग 200 झोपड़ियों में सैकड़ों लोग रहते हैं। दीवार के निर्माण की शुरुआत से पहले, वे लोग हवाई अड्डे के परिसर के अंदर जाकर नित्यक्रम करते थे। अपने मवेशियों को भी अंदर चरने के लिए छोड़ देते थे। काम करने वाले ठेकेदार यह भी आरोप लगाया कि डुंडीबाग क्षेत्र के लोग अभी भी कुछ जगहों से सुबह और शाम 8 फ़ीट उच्ची दीवाल फांद कर शौच के लिए अंदर आते है। जब श्रमिक सुबह आते है, तो उन्हें हर जगह मलमूत्र बिखरा हुआ मिलता है।
