Bokaro: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, दीपक प्रकाश ने सोमवार को मांडर से कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की पर एक करोड़ रुपये का मानहानि का मुक़दमा करने का दावा किया है। साथ ही साथ बोकारो के दो लोकल कांग्रेस के नेताओ पर भी पचास-पचास लाख रुपये का मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। इन लोगो ने रविवार के शाम प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दीपक प्रकाश पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए थे। प्रकाश ने यह भी कह दिया की इस उपचुनाव के फैसले के बाद वह सरकार के कई नेताओ का पोल खोलेंगे।
प्रकाश ने कहा की या तो तिर्की ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी या मैंने नोटिस भेज दिया है और जल्द ही एक करोड़ रुपये की मानहानि का सामना करने के लिए तैयार रहें। तिर्की ने मीडियाकर्मियों के समक्ष कहा था कि दीपक प्रकाश को यह बताना चाहिए कि के म प्रसाद और श्याम बिहारी सिन्हा से उनके क्या संबंध है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश को यह भी बताना चाहिए की स्टाइल एंड स्टाइल कपड़े की दुकान का सच क्या है.

प्रकाश ने आज जवाब में कहा की स्टाइल एंड स्टाइल का मालिक में हूँ और रहूँगा। मैं और मेरा खाता खुला है। जो कोई भी इसे जांचना चाहता है जांच सकता है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव खत्म होने के बाद वह भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्षी दलों के कई नेताओं का पोल खोलेंगे। मैं अभी इतना कह सकता हूँ की कई नेता हैं जिन्हें एनआईए खोज रही है और वे जल्द पकड़े भी जाएंगे। उपचुनाव खत्म होने के बाद उन राजनीतिक नेताओं के नाम का खुलासा करूंगा। वे जल्द ही एनआईए, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर और सीबीआई का सामना करने को तैयार रहे।
प्रदेश अध्यक्ष, बोकारो, विधायक बिरंची नारायण के आवास पर मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा “मैंने विपक्षी दलों को चुनौती दी है कि वे मुझ पर किसी भी तरह की जाँच करा कर देख ले। उन्हें कुछ नहीं मिलें वाला”। प्रकाश ने दावा किया कि भाजपा दोनों सीटें – बेरमो और दुमका – जीतने जा रहे हैं। उन्होंने बेरमो में उपचुनाव को निष्पक्ष करने के लिए डीसी, बोकारो से भी अनुरोध किया।
प्रकाश ने यह भी कहा की “तीन महीनो के अंदर अंतरविरोध के चलते सरकार गिरेगी। मैं आज भी 100 परसेंट अपने इस बयान पर कायम हूँ। सरकार के विधायकों का हाल बहुत बुरा है। सरकार में रहते हुए भी संत्री, बीडीओ, सीओ उनकी बात नहीं सुनते। ”
