By Megha Agarwal
Gomia: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्वांग वाशरी के कर्मचारी शिवन प्रजापति का शव आज सुबह आवास में फंदे पर झूलता हुआ मिला। वहीं ललपनिया के करमाली टोला में एक महिला का शव पेड़ पर झूलता हुआ मिला।

स्वांग के घटना के संबंध में बताया गया कि गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग न्यू माईनस निवासी 59 वर्षीय शिवन प्रजापति स्वांग वाशरी में कार्यरत थे। हर दिन की भांति शिवन प्रजापति बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर खाना खाकर करीब 9 बजे बगल के खाली आवास में सोने चला गया। मृतक का रात्रि पाली में ड्यूटी था, परन्तु परिवार जनों को कहा कि बुधवार रात को ड्यूटी जाने का मन नहीं है। इतना बोलकर सोने चला गया। उसकी पत्नी मनोरमा देवी ने अपने पति को बगल के आवास में भेजकर बाहर से दरवाजा का कुंडी लगा दिया जैसा हर दिन किया करती थी।
गुरुवार की सुबह करीब लगभग साढे़ छह बजे जब उनकी पत्नी दूध लेने के लिए अपने पति के पास गई तो देखी कि वे अपने बेड पर नहीं हैं, जब वह अन्दर के कमरे में गई तो देखी की उनके पति छत की कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी से लटके हुए हैं। उन्होंने इसकी सूचना अपने पुत्र बिजय कुमार और पुत्रवघू उषा देवी को दी। वे दोनों तुरंत आये और दृश्य देख रोने लगे। रोने विलखने की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्होंने इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी। गोमिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फांसी से लटके शव को नीचे उतारा। पुलिस ने परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चार माह नौकरी बची थी
बताया जाता है कि शिवन प्रजापति बिहार औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। यहां स्वांग वाशरी में लंबे समय से कार्यरत थे। इसी वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे। इनकी नौकरी करीब दस महीने बची है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
इसी प्रकार ललपनिया के करमाली टोला निवासी एतवा मांझी की 46 वर्षीय पत्नी सोहरी देवी का शव घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर झूलता हुआ मिला। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक के संबंध में परिजनों ने किसी तरह की शिकायत नही की है।
