Bokaro: राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार द्वारा आज बोकारो भ्रमण के दौरान जिले के नावाडीह, जरीडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के एक-एक विद्यालय का अपग्रेड उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।
आज जिले में कुल 07 विद्यालयो चंदनक्यारी प्रखंड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय महाल एवं उच्च विद्यालय बरमसिया, चास प्रखंड में कार्तिकचंद्र शर्मा उच्च विद्यालय चिकिसिया, नावाडीह प्रखंड में उच्च विद्यालय भेंडरा एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नावाडीह तथा चन्द्रपुरा प्रखंड में नेहरू उच्च विद्यालय तेलो को प्लस 2 मे अपग्रेड किया गया, जिसमें कुल 03 विद्यालयों के कार्यक्रम में माननीय मंत्री ने शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो द्वारा माननीय मंत्री को मोमेंटो भेंट किया गया।
■ इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में नामांकन होगा और पढ़ाई शुरू होगी-
मंत्री द्वारा सर्वप्रथम नावाडीह प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय नावाडीह एवं राज्य संपोषित उच्च विद्यालय भेंडरा तथा चंद्रपुरा प्रखंड के नेहरू उच्च विद्यालय तेलों का +2 अपग्रेड के लिए उद्घाटन किया। अब इस सभी विद्यालयों में इंटर तक पढ़ाई होगी। इन सभी विद्यालयों में 11वीं में नामांकन शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही शुरू किया जाएगा। शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में नामांकन होगा और पढ़ाई शुरू होगी। प्लस टू स्कूलों में सीटों की संख्या सीमित नहीं है। स्कूल जितना नामांकन लेना चाहे, ले सकता है। वर्तमान में राज्य के 510 प्लस टू स्कूल के अलावा कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में इंटरमीडिए में नामांकन होना है। साथ ही, प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो सकेगी, ताकि वहां स्नातकोत्तर शिक्षक बहाल हो सकें।
■ विद्यालय को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया-
मंत्री जगन्नाथ महतो ने नेहरू प्लस टू उच्च विद्यालय तेलों के वर्तमान प्रधानाध्यापक को विद्यालय को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि भवन में जहां भी त्रुटि एवं स्कूल में जो कमी है। उसको तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू किया जाय। ज्ञातव्य हो कि नेहरू उच्च विद्यालय तेलो से मंत्री ने स्कूली शिक्षा ग्रहण की।
उद्घाटन के दौरान उपाध्यक्ष जिला परिषद हीरालाल मांझी, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, प्रमुख चंद्रपुरा अनीता गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह संजय सांडिल, अंचल अधिकारी नावाडीह सहित अन्य उपस्थित थे।