Hindi News Politics

कुछ इस अंदाज़ में सांसद और विधायक ने मिलकर दूरभाष निर्देशिका का किया विमोचन


Bokaro: बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रकशित दूरभाष निर्देशिका के नवीनतम संस्करण का विधिवत विमोचन शनिवार को हंस रीजेंसी के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में धनबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी मुख्य अतिथि और स्थानीय विद्यायक बिरंची नारायण जी विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित थे।

पशुपतिनाथ सिंह ने निर्देशिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विवरणिका में बोकारो जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तथा मुख्य दूरभाष नंबरों का काफ़ी अच्छे प्रकार से संकलन किया गया है और यह समाज के सभी वर्गों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। बोकारो विद्यायक बिरंची नारायण ने दूरभाष निर्देशिका को अत्यंत आवश्यक एवं उपयोगी बताया और इसके संकलन एवं प्रकाशन से व्यवसायियों से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा, इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की विशेष रूप से प्रशंसा की।

संजय बैद ने कहां की सदस्यों की विवरणिका के माध्यम से उपभोक्ताओं को व्यवसायियों से जुड़ने का मौका मिलेगा साथ ही उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए सराहना की तथा विज्ञापनदाताओं को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री महेश गुप्ता ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को अपनी गरिमामयी उपस्थिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विषेश रुप से धन्यवाद दिया। निर्देशिका के संयोजक प्रदीप सिंह ने कहा कि चेंबर का यह प्रयास समाज के लिए बहुत उपयोगी होगा।

कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, प्रदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन सिंह,अनिल गोयल, विनय सिंह, अनूप भालोतिया, हनुमान अग्रवाल ,सिद्धार्थ सिंह माना, पी ए जकारिया, प्रकाश कोठारी ,जयवंत सेठ ,शिव हरी बंका, काकू भाई, दिनेश चड्ढा, महेश केजरीवाल कुमार अमरदीप, विपिन अग्रवाल, चंदन जयसवाल, राजकुमार जयसवाल, युवा चेंबर के पीयूष जैन, सिद्धार्थ जैन, तुषार सिंह, अविनाश गुप्ता सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!