Crime Hindi News

बोकारो के एक बंद क्रेशर से 750 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त, 10,000 रैपर और ढक्कन बरामद


Bokaro: जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले के बालीडीह क्षेत्र में एक बंद पड़े स्टोन क्रेशर में छापेमारी कर भारी मात्रा में हिमाचल प्रदेश का लेबल लगा 750 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की है। क्रशर के दो कमरों में 12 गैलन में रखा लगभग 450 लीटर स्प्रिट, 10,000 रैपर और ढक्कन, खली बोतल और शराब बनाने के अन्य सामग्री बरामद की है। एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी भी मौके से जब्त की गई है।

सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने कहा, “क्रेशर के मालिक संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस अवैध शराब के धंधे में शामिल दो लोग फरार हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद शराब की बोतलें प्लास्टिक की हैं जिस पर हिमाचल प्रदेश ब्रांड ‘ड्रीमगर्ल’ का लेबल लगा है। इसके अलावा रैपर मैक डोनेल, ऑफिसर चॉइस आदि के हैं”।

गिरफ्तार संतोष ने उत्पाद विभाग की टीम को पूछताछ के दौरान बताया कि इन शराब की बोतलों का कारोबार रंजय सिंह करता है, जो झारखंड और बिहार के अन्य जिलों में शराब की पेटियां बेचता है। हिमाचल ब्रांड की शराब की पेटियों को बिहार में खपाया जाता था। दुर्गा पूजा के दौरान शराब की बिक्री को देखते हुए इतनी मात्रा में शराब का स्टॉक तैयार किया गया था।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!