Hindi News

मोदी सरकार के “8 साल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” पर कार्यक्रम, निकाली गई बाईक रैली


Bokaro: भारतीय जनता युवा मोर्चा बोकारो जिला के द्वारा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व मे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के “8 साल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” कार्यक्रम के निमित्त बोकारो जिला के चास आईटीआई मोड़ से सिटी सेंटर तक बाईक रैली निकाली गई।

कार्यक्रम समापन में जिला अध्यक्ष विनोद ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी जी के 8 साल के सफल कार्यकाल मे देश मे निरंतर सभी स्तर में विकास के काम हुए है, मोदी है तो राम मंदिर निर्माण है, मोदी है तो 370 पर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है, मोदी है तो तीन तलाक कुप्रथा का दहन हुआ है, मोदी है तो किसानों के हित मे नई नई योजनानाओ का सृजन हुआ है, मोदी है तो सेना को देश के दुश्मनो के खिलाफ लड़ने की खुली छूट मिली है।

मोदी है तो मां गंगा फिर से निर्मल हुई है, मोदी है हर गरीब को गैस सिलेंडर देकर माताओं बहनों को धुएं एवम प्रदूषण से मुक्ति मिली है, मोदी है तो खुले मे शौच मुक्त देश बन रहा है, मोदी है तो हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत मिली है। ऐसे इतनी योजनाए मिली है जिसको गिन ना मुश्किल है।

बाईक रैली कार्यक्रम मे मुख्य रूप से धनबाद लोकसभा सांसद आदरणीय पशुपति नाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह, भाजयुमो जिला प्रभारी राजीव जयसवाल, भाजपा जिला महामंत्री जयदेव राय, जिला उपाध्यक्ष कमलेश राय, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रज दुबे, भाजयुमो जिला महामंत्री जितेन्द्र गोस्वामी, कुलदीप महथा, जिला उपाधक्ष अभिनाश सिंह, विक्की राय, जिला मंत्रीराज सिंह, मनोज पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष निवारण कुमार, कार्यक्रम प्रभारी कनक कुमार, कार्यक्रम सह प्रभारी धुर्व सिंह बुलेट, आईटी सेल प्रभारी राघव मिश्रा, निर्भय कुमार, सोशल मीडिया समर ठाकुर, विकास मोदक, हरीश सिंह, झंटू दे, ललन शर्मा, दिलीप केवट,कृष्णा पांडेय, सुकोमल पाल, शंभू दास, संतोष कुमार, उमेश सिंह, जितेन्द्र यादव, मनोजित माजी, संदीप टुन्ना सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!