Hindi News

मौसम विज्ञान केंद्र- Bokaro: आने वाले दिनों में आएगी और तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ेगी, बच कर रहे


Bokaro: पिछले तीन दिनों से चल रही पछुआ हवा की वजह से कनकनी बढ़ गई है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड और बढ़ने की उम्मीद है। इधर, रविवार को बोकारो के कई हिस्सों में तापमान लुढ़ककर 7 डिग्री पर पहुंच गया। खासकर शाम होने के बाद कनकनी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, बोकारो के वैज्ञानिक उदय कुमार सिंह के अनुसार अभी ऐसी स्थिति बनी रहेगी। तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में भी लगातार बढ़ोत्तरी होगी। यह है मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किया गया बोकारो का मौसम पूर्वानुमान:

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए आम जनों, राहगीरों दुकानदारों आदि के सहूलियत को ले विभिन्न चौक – चौराहों, व्यस्ततम सड़कों आदि पर अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। इस बाबत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। ठंड को देखते हुए उन्हें नियमित अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि ठंड में बच कर रहे। अनावश्यक घरों से ना निकले खुले, आसमान के नीचे नहीं रहे आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा इसलिए जरूरी एहतियात बरतें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!