Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप में फिर चोरो ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीतें दो रातों में चोरो ने तीन घर सहित चार जगहों पर चोरी की। इन चार जगहों से लगभग 6 लाख रूपये मूल्य के नकदी व गहने चोरी हुए है। जिनके यहां चोरी हुई है उसमे एक बीएसएल कर्मी और आरपीएफ सिपाही भी है। बढ़ती चोरी से लोग चिंता में है। इन मामलो में पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।
आरपीएफ के सिपाही के घर में ऐसे हुई चोरी –
सेक्टर 5/C में रेलवे सुरक्षा बल गोमो पोस्ट में कार्यरत सिपाही धुरेंद्र प्रसाद के आवास का चोरों ने ताला तोड़ दिया। सिपाही अपनी बेटी की शादी में पैतृक गांव गए थे। इनके आवास का ताला तोड़ चोर दस हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। इस मामले में पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।
बीएसएल कर्मी के घर से पांच लाख की चोरी –
शहर के सेक्टर बारह में बीएसएल कर्मी अनिल कुमार के आवास का ताला तोड़ चोरों ने पांच लाख रुपये मूल्य की नकदी व गहने चोरी कर ली। बोकारो इस्पात संयंत्र के हाट स्ट्रिप मिल में आपरेटर के पद पर कार्यरत अनिल कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की रात नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करने प्लांट चले गए। उनका आवास सेक्टर-12 थाना के पीछे सौ फीट की दूरी पर है। इस वजह से वह लोग निश्चिंत रहते हैं। सुबह लौटे तो आवास का ताला टूटा मिला। घर के अलमारी में रखा 94 हजार रुपयों के अलावा चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों को चोरी कर लिया।
सिटी पार्क के डेफोडील रेस्टुरेंट में चोरी-
सिटी पार्क स्थित होटल डेफोडील के स्टोर का ताला तोड़ चोर तीस किलो सरसों तेल, फ्रिज का मोटर व कंप्रेशर समेत अन्य सामान चोरी कर लिए। संचालक टोनी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि जाते समय तीन वाहनों का शीशा भी चोरों ने चटका दिया।
दुंदीबाग़ इलाके में आवास में चोरी –
दुंदीबाद बाजार निवासी इंद्रदेव सिंह के आवास से चोर सत्तर हजार रुपये नकदी के अलावा सोने-चांदी के उठा ले गए। गृहस्वामी ने पुलिस को जानकारी दी है कि रात में वह सो रहे थे। एक बजे के लगभग नींद खुली तो एक युवक उनकी अलमारी के पास उन्हें दिखा। वह शोर किए तो आरोपित मौके से भाग गया। देखा गया तो उनके आवास में रखे नकद रुपयों के अलावा सोने-चांदी का गहना नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में भी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।