Hindi News

ई विद्या वाहिनी में उपस्थिति बनाएं , नहीं तो कटेगा वेतनः डीडीसी


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने शिक्षा विभाग की मासीक समीक्षा बैठक की। बैठक में क्रमवार उन्होंने संचालित विभिन्न योजनाओं-कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों -कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

समीक्षा क्रम में रेंडमली ई विद्यावाहिनी एप के माध्यम से दो जुलाई, पांच जुलाई एवं सात जुलाई को शिक्षकों द्वारा दर्ज उपस्थिति को देखा गया। इसमें पाया गया कि बेरमो, चंद्रपुरा एवं चास प्रखंड में संचालित विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है। इस पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार -पदाधिकारी (बीईईओ) एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीएम) से जानकारी ली। कहा कि सभी प्रखंड ई विद्यावाहिणी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। नहीं, तो उन्हें अनुपस्थित मान कर उनके वेतन में कटौती की जाएगी। उन्होंने ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का भी ई विद्यावाहिणी एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने को कहा।

उप विकास आयुक्त ने अगली बार से दस ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुए उनके प्रधानाध्यापकों को बैठक में उपस्थित होने के लिए डीईओ-डीएसई को निर्देश दिया।

समीक्षा क्रम में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के फाइव स्टार प्राप्त विद्यालयों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने की बात कहीं। वहीं, वन स्टार प्राप्त करने वाले 50 विद्यालयों एवं टू स्टार प्राप्त करने वाले 194 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक सुनिश्चित करने, क्या समस्या हैं, उनकी समस्याओं को दूर करने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर यूडीआइडी कार्ड जारी करने को लेकर इसी माह शिविर लगाने के लिए कैलेंडर तैयार करने का डीईओ एवं यूडीआइडी कार्ड निर्गत करने के लिए यूआइडी डीपीएम शैलेंद्र कुमार को निर्देशित किया। कहा कि इसी माह शेष 1193 बच्चों का यूडीआइडी कार्ड निर्गत करें।

डीडीसी कीर्तीश्री जी. ने समीक्षा क्रम मे वैसे विद्यालय जहां किसी तकनीकी समस्या के कारण से बिजली आपूर्ति,शौचालय व पेयजल आदि की सुविधा अब भी मुहैया नहीं है। वहां, डीएमएफटी एवं सीएसआर के माध्यम से सोलर लाइट व अन्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए संबंधित नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

डीडीसी ने स्वच्छ विद्यालय – स्वास्थ्य बच्चे कार्यक्रम, स्कूल रूअर मिशन 2022-23, यूडाइस, आदर्श विद्यालयों, स्कूल आफ एक्सेलेंस, विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा का संचालन, विद्यालयों में पुस्तकालयों को सक्रिय करने आदि को लेकर चर्चा की और बीईईओ-बीपीओ आदि को जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में डीईओ नीलम आइलीन टोप्पो, डीएसई रेनुका तिग्गा, एडीपीओ ज्योती खालको, एपीओ के अलावा सभी प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ, एमआइएस आपरेटर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!