Education Hindi News

यूं ही नहीं नाम है बोकारो का देश भर में, शहर के टॉप 8 स्कूलों का जलवा बरकरार, 576 छात्र 90% से ऊपर


Bokaro: हरेक शहर की कुछ खासियत होती है, बोकारो की खासियत है यहां के स्कूल और उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण। कई दशकों से यहां के बच्चों का बोर्ड की परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन इस बात की गवाही देता रहा है। इस साल फिर सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाओं में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया है। वैसे तो इस शहर के सभी स्कूल बेहतरीन है, पर रिजल्ट की बात करें तो टॉप 8 में कुछ ही स्कूल आतें है।शुक्रवार को घोषित परिणामों के विश्लेषण से पता चला कि बोकारो के इन 8 प्रमुख स्कूलों के कुल 576 छात्रों ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। इन स्कूलों में सबसे अधिक 223 बच्चे डीपीएस बोकारो के है। उसके बाद चिन्मय विद्यालय के 127 बच्चे, जीजीपीएस के 96 बच्चे, अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के 42 बच्चे, पेंटेकोस्टल स्कूल के 34, आदर्श विद्या मंदिर के 19, डीएवी के 18 और एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के 17 बच्चों ने 90 प्रतिशत के ऊपर अंक लाया है।

इन स्कूल के यह छात्र-छात्रा है ज़िले के टॉपर-
हर बार की तरह इस बार भी हर स्कूल में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अधिकतर स्कूलों में टॉपर लड़किया ही है। डीपीएस बोकारो की नेहा कुमारी भगत ने कॉमर्स में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है। साथ ही, चिन्मय विद्यालय की आद्या गुप्ता ने ह्यूमेनिटीज में भी 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है। साइंस स्ट्रीम में चार छात्रों ने टॉप स्कोरर्स 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए- जिसमें डीपीएस, बोकारो के आयुष अमलम, लाल बहादुर मौसम, अतिथि चौहान और चिन्मय विद्यालय के रितशा रंजन है। वहीं आर्ट्स में पेंटेकोस्टल स्कूल असेंबली की अनुष्का श्रीवास्तव ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

इस बार टॉप स्कूलों के परफॉरमेंस कुछ ऐसे है –

दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो – अपनी गरिमा के अनुरूप इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। इस बार स्कूल के 67 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 223 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। औसतन हरेक परीक्षार्थी को 88.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।विभिन्न विषयों में 41 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधाविता का परचम लहराया है।
स्कूल टॉपर्स – कॉमर्स संकाय की नेहा कुमारी भगत ने विद्यालय में सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत लाया है। विज्ञान संकाय के आयुष अमलान, लाल बहादुर मौसम व अतिथि चौहान -98.4 प्रतिशत।

चिन्मया विद्यालय – 12वी की परीक्षा में परिणाम शानदार रहा। हमेशा की तरह चिन्मय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। शत-प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 99 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 25 छात्रों को विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक मिले है।
स्कूल टॉपर्स – 98.6 प्रतिशत ने ह्यूमेनिटीज में अंको के साथ आद्या गुप्ता विद्यालय टॉपर बनी। विज्ञान संकाय में रितीशा रजन – 98.4 प्रतिशत। वाणिज्य संकाय में यश बंसल 96.2 प्रतिशत।

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल – इस स्कूल के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बोर्ड परीक्षा में स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चे पास हुए। इस परीक्षा में 10 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वही 90 परसेंट से ऊपर लेन वाले 96 बच्चे है।
स्कूल टॉपर्स – साइंस में प्राची प्रियदर्शिनी को 98 प्रतिशत, आकाश रंजन को 97.8 प्रतिशत और अरविंद कुमार शर्मा 96.4 प्रतिशत मिलें है। सईद कैफ अली ने कॉमर्स में 95 प्रतिशत लाया है।

श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल – इस स्कूल का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा। बच्चों ने उम्मीद से बढ़कर अच्छा रिजल्ट किया है। पास हुए कुल 453 बच्चों में 42 छात्रों ने 90 % प्रतिशत से ऊपर अंक लाया है। साथ ही 175 बच्चे 80 परसेंट से ऊपर रैंक लाएं है।
स्कूल टॉपर्स – साइंस में प्रणव प्रभाकर ने 98 प्रतिशत लाया है। बायोलॉजी में ज्योत्सना कुमारी 97.20 प्रतिशत अंक लाई है। जयंत कुमार और उमंग कुमार कॉमर्स में 96.60 प्रतिशत अंक लाये है।

पेंटिकोस्टल स्कूल असेंबली – अपने उल्लेखनीय परिणामों से यह स्कूल इस बार फिर चर्चा में है। इस स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के 15 प्रतिशत बच्चों ने 90 परसेंट से ऊपर अंक लाया है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनो स्ट्रीम के बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंको से पास की है।
स्कूल टॉपर्स – आर्ट स्ट्रीम की अनुष्का श्रीवास्तव ने स्कूल में सबसे अधिक 97.08 प्रतिशत अंक लाया है। साइंस स्ट्रीम में अनूप लाल नायक 97.06 प्रतिशत। कॉमर्स में सिमरन कुमारी, 96.08 प्रतिशत लाई है।

आदर्श विद्या मंदिर – पिछले कुछ सालों से यह स्कूल उम्दा प्रदर्शन कर रहा है। 90 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है। शहर के टॉप स्कूलों के बीच यह संस्थान धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है। इस साल 100 % रिजल्ट हुआ है। साइंस स्ट्रीम में 10 और कॉमर्स स्ट्रीम में 9 बच्चों ने 90 परसेंट से ऊपर अंक लाएं है। कुल 19 बच्चो का 90 प्रतिशत से ऊपर अंक आया है।
स्कूल टॉपर – कॉमर्स स्ट्रीम की रितिका गुप्ता 97.06 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉपर बनी। साइंस में सचिन कुमार मिश्रा 94.04 प्रतिशत अंक लाये है।

डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 04 – इस स्कूल के विद्यार्थियों ने भी 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 18 बच्चे 90 % व उससे अधिक अंक प्राप्त किये है। संस्थान का मानना है कि आने वाले समय में बच्चे और बेहतर रिजल्ट देंगे। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनो स्ट्रीम में लड़किया टॉप पर है।
स्कूल टॉपर्स – कृतिका सिन्हा 96 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। कॉमर्स संकाय में स्वेच्छा कुमारी 90 % प्रतिशत। आर्ट्स ग्रुप में निधि राज ने 92 % प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल – यहां के बच्चे भी पढ़ाई में अच्छा कर रहे है। हर साल की तरह इस बार भी बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाये है। कुल 17 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किये है। साइंस में 10 बच्चों ने और कॉमर्स में 7 बच्चों ने 90 परसेंट से ऊपर अंक लाएं है।
स्कूल टॉपर – साइंस स्ट्रीम के सौरव आनंद 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर हुए। कॉमर्स में तिथि खवास ने 95.06 प्रतिशत अंक लाया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!