Bokaro: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैम्पस, चास, बोकारो के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैम्पस चास के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज के समयानुसार नये युवक एवं युवतियों को अपने स्वयं का उद्यम स्थापित करने का विचार करना चाहिए, क्योकि इस समय नौकरी की अपेक्षा रोजगार में अधिक सफलता प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैम्पस चास के निदेशक श्री डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने कहा कि कालेज के final year के शिक्षित नये उद्यमीगण बनने का विषयबस्तु पर पूर्णरूप जानकारी दिया गया, ताकि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना statup, standIndia जैसी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहिए।
गौरव कुमार, सहायक निर्देशक एमएसएमई डेवलपमेंट एण्ड फेलिसीरेिशन आफिस, भारत सरकार (रांची) ने MSME क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के योजना का P.P.T की प्रस्तुति एवं लघु फिल्म दिखाकर अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराया गया।
कुन्दन कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष, झारखंड स्मॉल थिंग सर्विस एंड बिजनेस इंटरप्राइजेज एसोसिएशन बोकारो के ने कहा कि कॉलेज की नई इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट के लाभों को से आग्रह किया कि भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना (PMFME) लाभ उठाना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा 35% सब्सिडी दिया जाता है।
यूनियन बैंक के प्रबंधक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक द्वारा अधिक से अधिक संस्था को एमएसएमई लोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि बैंक हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। विकास अग्रवाल जिला उद्योग केंद्र बोकारो ने कहा कि हर प्रकार का सहयोग में नये व पुराने उद्यमीगण को प्रदान किया जाता है, ताकि उद्यम लगाने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो।
कार्यक्रम प्रबंधक श्वेता कुमारी एवं बीटेक कंप्यूटर साईंस की छात्रा सिमरन व नोबिता सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.बी वर्णवाल, प्रो. रोही प्रसाद, अनिल सिंह सहित लगभग 150 लाभुकों ने भाग लिया ।