Bokaro: सेल का बोकारो स्टील प्लांट (BSL) अपने प्रोडक्शन को दुगुना करने की योजना पर काम कर रहा है। जिसको मजबूती प्रदान करने के लिए इंजीनियरो ने इंडियन सेरेमिक सोसाइटी (ICS) का ब्रांच खोला है। यह पहली बार है की बोकारो में ICS का चैप्टर खुला है। इस चैप्टर के मुख्य संरक्षक बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश है। वी के उपाध्याय, सीजीएम (रिफ्रैक्टरी) को इस चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि स्टील बनाने में सेरेमिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। रिफ्रैक्टरी जो की सेरेमिक्स का ही एक भाग है उसका प्रयोग लिक्विड स्टील के उत्पादन में किया जाता है। बोकारो पहले ही सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कारण देश के इस्पात मानचित्र में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। ऐसे में इंडियन सेरेमिक सोसाइटी के बोकारो चैप्टर के खुलने से न केवल रिफ्रैक्टरी बल्कि यहां के पुरे इस्पात उद्योग को तकनीकों के आदान-प्रदान और रिफ्रैक्टरी के विकास से जुडी चुनौतियों और संभावनाओं को साझा करने के लिए एक उचित मंच मिल सकेगा।
ज्ञातव्य हो इस्पात के मूल्य के निर्धारण में रिफ्रैक्टरी की लागत एक प्रमुख भूमिका निभाती है। रिफ्रैक्टरी के इसी महत्व को देखते हुए सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा सितम्बर माह में रिफ्रैक्टरी टेक्नोलॉजी के विकास पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन भी करवाया गया था जो काफी सफल रहा। इंडियन सेरेमिक सोसाइटी के इस चैप्टर की स्थापना उसी सम्मलेन में उपजे विचारों को आगे ले जाने की परिणीति के तौर पर हुई है।
इस चैप्टर के मुख्य संरक्षक बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश होंगे तथा ईडी (संकार्य) बी के तिवारी एवं ईडी (एसआरयु- सेल ) पी के रथ संरक्षक के तौर पर रहेंगे वहीँ वी के उपाध्याय, सीजीएम (रिफ्रैक्टरी) अध्यक्ष, ज्ञानेश झा, सीजीएम (एसआरयु- सेल) उपाध्यक्ष, पी के सेनगुप्ता, जीएम (रिफ्रैक्टरी) महासचिव, संदीप लाल, जीएम (रिफ्रैक्टरी) उप-महासचिव, राहुल कुमार गुप्ता, जीएम (रिफ्रैक्टरी) कोषाध्यक्ष और आनंद वर्मा, एजीएम (रिफ्रैक्टरी) उप-कोषाध्यक्ष होंगे।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरस के अभियंता भवन में एक समारोह में इस चैप्टर की विधिवत शुरुआत द्वीप प्रज्वल्लित कर की गयी जिसके मुख्य अतिथि ईडी (संकार्य) बी के तिवारी और विशिष्ट अतिथि ईडी (एसआरयु- सेल ) पी के रथ व इंडियन सिरेमिक सोसाइटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष एल के शर्मा थे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में रिफ्रैक्टरी के विकास को इस्पात उद्योग के लिए जरुरी बताया और चैप्टर से इसमें अपनी भूमिका निभाने का आह्वाहन किया।
वही विशिष्ट अतिथि ईडी (एसआरयु-सेल ) पी के रथ ने तकनीकी आकड़ें देते हुए इस्पात-निर्माण में रिफ्रैक्टरी के महत्व को रेखांकित करते हुए इस चैप्टर को उपयुक्त पहल बताया। इंडियन सेरामिक सोसाइटी के अध्यक्ष एल के शर्मा ने बोकारो चैप्टर को एक महत्वपूर्ण चैप्टर बताते हुए इसके खुलने से इस्पात जगत को इससे लाभान्वित होने का भरोसा जताया।
तकनीकी चर्चाओं के अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए जिसमे सुश्वेता राय ने शास्त्रीय नृत्य और लिपि बोस ने गजल प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा चैप्टर के कार्यकारी सदस्यों में सदस्य्ता प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का समापन श्री संदीप लाल, जीएम (रिफ्रैक्टरी) ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।