Report by S P Ranjan
Bokaro: धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने आज बोकारो विधानसभा और चंदनक्यारी विधानसभा में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमे मुख्य रूप से केंद्र संपोषित योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कई सड़कें भी शामिल हैं।
सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत होली क्रॉस स्कूल से नरकारा धरमपुरा जाने वाली सड़क लगभग 08 किलो मीटर, चंदनक्यारी विधानसभा के तीन सड़कों जन्मडीह से रानी छिड़का 3.45 किलो मीटर सड़क, मोहनपुर से चिड़ाड़ा, मोदीडीह से शखाकुरी तक सभी सड़के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होना है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदनकारी विधायक अमर बाउरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण साथ में उपस्थित थे। इसके बाद सांसद पशुपति नाथ सिंह अपने आवासीय कार्यालय पर जनसस्याओं को सुना और रणविजय स्मारक महाविद्यालय के प्रोफेसर गण अपनी समस्याओं के लेकर मिले ।
इस अवसर पर भईया आर एन ओझा, रोहित लाल सिंह, जयदेव राय, रसराज महतो, निमाई महथा, प्रदीप मांझी, अविनाश सिंह, विद्या सागर सिंह, अशोक कुमार वर्मा, रमण महथा, चंद्रशेखर, प्यूष आचार्य , नारायण सिंह, बसंती देवी, मिरिद्र प्रताप सिंह, हरे राम मिश्र, विक्रम महतो सहित दर्जनों उपस्थित थे।