Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर, BSL और AAI के बीच फिर हुआ एमओयू, जल्द उड़ान शुरू होने की संभावना


Bokaro: नए साल में बोकारो एयरपोर्ट को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (AAI) और सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के बीच आज गुरुवार को फिर से समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हो गया है। बता दें, बोकारो एयरपोर्ट में कमर्शियल उड़ान को लेकर किया गया MOU मार्च, 2021 में समाप्त हो गया था। जिसे फिर से आगामी तीन वर्षो तक के लिए पुनः स्थापित कर दिया गया है।

एमओयु पुनः स्थापित होने से उड़ान शुरू होने को लेकर एक बहुत बड़ा गतिरोध हट गया है।

बीएसएल (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन (COC), मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) और सेल (SAIL) के बीच ओ एंड एम (O&M) अनुबंध और सीएनएस एटीएम (CNS -ATM) समझौते पर साइन हो गया है। बीएसएल के ईडी (पी एंड ए) अमिताभ श्रीवास्तव और एएआई के ईडी एन वी सुब्बारायुडू ने एमओयू में साइन किया। इस मौके पर सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार भी उपस्थित थे।

CNS -ATM (Air traffic Management) – हवाई यातायात प्रबंधन के लिए संचार, नेविगेशन और निगरानी प्रणाली है। प्रणाली एक निर्बाध वैश्विक वायु यातायात प्रबंधन प्रणाली प्राप्त करने के लिए उपग्रह प्रणालियों सहित विभिन्न प्रणालियों और स्वचालन के विभिन्न स्तरों का उपयोग करती है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) भारत में सीएनएस/एटीएम सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।

Operation & Maintenance (OM) – इसके अन्तर्गत आने वाले तीन साल के लिए बोकारो एयरपोर्ट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेवारी एएआई की हो गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सेवा प्रदाता के रूप में संचालन और प्रबंधन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस संबंध में एयरपोर्ट की परिसंपत्तियों और पूंजीगत कार्यों का हस्तांतरण AAI को किया गया है।

बता दें, पिछले माह 16 दिसंबर को दिल्ली के एएआई टीम के द्वारा बोकारो एयरपोर्ट का आखिरी ओब्स्टेकल लिमिटेशन सर्वे (OLS) भी पूरा हो गया है। उसकी रिपोर्ट शीघ्र आनी है। जिसके बाद DGCA की टीम इंस्पेक्शन करेगी और अपना ऑब्जरवेशन देगी। उसके बाद बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर रास्ता साफ़ हो जायेगा। इस बीच 1772 पेड़ो की कटाई और बूचड़खाने को हटाना दो महत्वपूर्ण काम रह गए है।

पिछले साल 2022 अक्टूबर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भेजे गए एक पत्र से बोकारो एयरपोर्ट को लेकर भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (AAI) और सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) समाप्त होने की बात सामने आई थी। जिसको लेकर काफी प्रतिक्रिया हुई थी। लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे।

2022 में ही बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भी विधानसभा में एयरपोर्ट जल्द चालू करने को लेकर आवाज उठाई थी। विधायक-बीएसएल-जिला प्रसाशन-फारेस्ट और एएआई के अधिकारियो के बीच मीटिंग भी हुई थी। नागरिको के बीच यही मैसेज दिया जाता रहा कि एयरपोर्ट से हवाई उड़ान जल्द चालू होगी। लोग आस लगाए बैठे है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!