Hindi News

बोकारो में स्कूल से ड्रापआउट बच्चो के लिए खुला Anytime Anywhere School


Bokaro: ड्रापआउट बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी की उपस्थिति में बुधवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत एनी टाइम,एनी वेयर स्कूल (एएएस विद्यालय) लांच किया है। यह स्कूल जिले के ड्रापआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का काम करेगी।

पहले चरण में डिजिटल तकनीक से 400 से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जाएगा। इसी को लेकर ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL -Vedanta) और एवलिन एडूकेशन फाउंडेशन के बीच एमओयू (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किया गया। एमओयू पर सीईओ ईएसएल आशीष गुप्ता, और फाउंडर एएएस विद्यालय विकास काकवानी ने हस्ताक्षर किया।

मौके पर उपस्थित उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कंपनियों को सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि इससे आने वाले दिनों में जिले के बच्चों के लर्निंग आउटकम में बेहतरी आएगी। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को जिले में पूर्व से कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं से सर्वे आदि में सहयोग लेने को कहा। ड्रापआउट बच्चों को चिन्हित कर उन्हें विद्यालयों से जोड़े।

उपायुक्त ने फाउंडर एएएस विद्यालय  विकास काकवानी से इस कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इसके पाठ्यक्रम के संबंध में पूछा। कहा कि वर्तमान में जिले में 250 अलग – अलग माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालित हैं। भविष्य में इन सभी विद्यालयों को भी एएएस विद्यालय के पाठ्यसामग्री से जोड़ें। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिल सकें।

मौके पर सीएसआर के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, हेड सीएसआर ईआर एंड पीआर ईएसएल आशीष रंजन आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!