Bokaro: जिले में बाइक चोरी के मामले बढ़ रहे है. इसी बीच हरला थाना पुलिस ने मंगलवार को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. 5 लोगों की गिरफ्तारी शहर के विभिन्न इलाकों से की गई है. साथ ही सात चोरी किए गए बाइक बरामद कर लिए गए है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले 23 दिसंबर की रात को सेक्टर 9 इलाके से 3 बाइक चोरी हुई थी. जिसकी रिपोर्ट हरला थाने में लिखाई गई थी. इस घटना के बाद बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने हरला थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (SIT) का गठन किया था. जिसे बाइक चोरी के मामलों के उद्भेदन में लगाया गया था.
अनुसंधान के क्रम में एसआईटी विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई थी. इस मामले में तकनीकी शाखा की मदद भी ली गई थी. असाटी की टीम ने पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर अलग- अलग चोरी किया हुआ मोटरसाईकिल एवं एक कटिंग किया हुआ मोटरसाईकिल पार्टस बरामद किया गया.
पकड़े गए आरोपियों में रोबिन सिंह, रवि कुमार साव, विशाल कुमार चटर्जी, चंदन कुमार महतो और मोती ठाकुर है. इनके पास से दो यामाहा बाइक, एक अपाचे, एक पैशन और दो हीरो होंडा बरामद की गई है. यह सभी बाइक चोरी की है. इसके अलावा 3 मोबाइल बरामद किए गए है.
बरामद की गई मोटरबाइको में एक अपाची मोटरसाइकिल संख्या- JHO9G – 3306 को रवि कुमार साव के तेलीडीह के पास स्थित घर से बरामद किया गया. विशाल चटर्जी के निशानदेही पर चोरी हुए पैशन प्रो ० मोटरसाईकिल संख्या – JHO9AP – 9562 कुलिंग पौण्ड के बगल झाड़ी से बरामद की गई. हरला थाना अन्तर्गत चिताही बस्ती स्थित चंदन कुमार महतो के घर से एक हीरो अचीवर मोटरसाइकिल का कटिंग पार्टस एवं एक हीरो मोटरसाईकिल काला रंग से पेंट किया हुआ बरामद हुआ है.
इसके अलावा गोमो थाना ( धनबाद ) अन्तर्गत हरिहरपुर स्थित मोती ठाकुर के घर से होण्डा सीडी 110 बरामद किया गया. तथा बैंक मोड़ ट्रैफिक थाना धनबाद से यामहा एफजेड मोटरसाईकिल संख्या – WB56F – 8229 बरामद किया गया.
हरला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में रॉबिन सिंह चोरी का मोटरसाईकिल बिक्री करवाने का काम करता था. मोती ठाकुर चोरी का मोटरसाईकिल खरीद-बिक्री का काम करता था.
संतोष कुमार ने कहा कि आरोपी यामहा एफजेड को बिक्री के लिए वासेपुर धनबाद ले जा रहा थे इसी दौरान बैंक मोड़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग किये जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा छोड़कर भगा जाने के बाद उसे जप्त किया गया था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.