Hindi News

बोकारो में बनना है 100 नया आंगनबाड़ी केंद्र, भूमि चिन्हित करने का अंचलाधिकारियों को निर्देश


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त (DDC) कीर्तीश्री जी. ने मंगलवार को जिले के सभी अंचलाधिकारियों (सीओ), प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी (एमओआइसी), स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में वित्तीय वर्ष 22-23 के तहत राज्य से उप स्वास्थ्य केंद्रों (एसएचसी) के भवन निर्माण को लेकर उपलब्ध सूची पर विस्तृत चर्चा की। डीडीसी ने पेटरवार, गोमिया, बेरमो, कसमार, जरीडीह, चास, चंदनकियारी, जरीडीह, नावाडीह प्रखंडवार वैसे उप स्वास्थ्य केंद्रों के संबंध में जानकारी ली, जहां भवन काफी जर्जर स्थिति में है।

उन्होंने अंचलाधिकारियों/प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारियों से क्रमवार राज्य से प्राप्त सूची और भवन की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी ली। कहा कि जहां भवन अच्छी स्थिति में हैं उसके बदले जहां भवन की स्थिति काफी जर्जर है,उसे सूची में शामिल करते हुए राज्य को स्वीकृति के लिए प्रतिवेदन भेजने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।

साथ ही, वैसे एसएचसी जिसका भवन जर्जर है और राज्य से प्राप्त सूची में नाम अंकित है,उसके लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को अविलंब भूमि चिन्हित कर कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जिला परिषद/15 वें. वित्त आयोग के तहत निर्माणाधीन सीएचसी भवनों की प्रगति की भी समीक्षा कर,संबंधित अंचलाधिकारी/एमओआइसी को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने सभी प्रखंड/अंचलों में डीएमएफटी के तहत निर्मित होने वाले 100 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चिन्हित के संबंध में भी अंचलाधिकारियों के साथ चर्चा की। कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लें। उन्होंने आगामी 20 जनवरी तक सभी अंचलाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में जहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाना है, कि भूमि चिन्हित कर कार्यालय को प्रतिवेदित करने को कहा।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध भवन विहीन/निजी भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया।

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने को लेकर डीएमएफटी से उपलब्ध कराएं जाने वाले मानव बल (चिकित्सक/एएनएम/जीएनएम व अन्य कर्मियों) के संबंध में भी सभी एमओआइसी के साथ चर्चा की। कहा कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल किया जाएगा।

आवश्यकता के अनुरूप सभी एमओआइसी अपना प्रस्ताव जिला को एक – दो दिन में समर्पित करेंगे। इस बाबत बैठक में उपस्थित नोडल पदाधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

बैठक में अंचलाधिकारी बेरमो श्री मनोज कुमार, गोमिया अंचलाधिकारी श्री संदीप कुमार, चास अंचलाधिकारी श्री दीलीप कुमार, कसमार अंचलाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, पेटरवार अंचलाधिकारी श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, चंद्रपुरा अंचलाधिकारी श्री संदीप कुमार, जरीडीह अंचलाधिकारी, नावाडीह अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,जिला डाटा प्रबंधक श्रीमती कंचन कुमारी,सभी एमओआइसी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!