Hindi News

पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों से लोग परेशान, बोकारो में इतना हुआ रेट


Bokaro: पेट्रोल-डीजल की निरंतर बढ़ती कीमतें अब बोकारो वासियों को भी चुभने लगी है। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की बेतहाशा बढ़ती कीमतें आमजन की मुश्किलें प्रतिदिन बढ़ा रही हैं। बोकारो में भी पेट्रोल-डीजल 100 के पार हो चूका है। जिसका असर लोगों के घरेलू बजट में पड़ने लगा है। लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के निरंतर बढ़ते मूल्य के साथ ही महंगाई भी बढ़ी है। जबकि कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से लोग वैसे ही त्रस्त हैं।

बोकारो पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता, कुमार अमरदीप के अनुसार बोकारो में पेट्रोल पहली बार अक्टूबर 16 को Rs 100.16 प्रतिलीटर पंहुचा। इसके पहले अक्टूबर 15 तक पेट्रोल की कीमत Rs 99.30/L के आस पास थी। आज मंगलवार को पेट्रोल का रेट Rs 100.49/L पहुंच गया। कुमार अमरदीप ने बताया की डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। आज 16 अक्टूबर को डीजल का दाम Rs 100.03/L है, जो अक्टूबर 11 तक Rs 99.66/L था।

सेक्टर 2 निवासी मनोज कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के निरंतर बढ़ते मूल्य के कारण बढ़ती महंगाई की आग को और ज्यादा हवा मिल गई है, जिससे लोगों के घरों के बजट प्रभावित हो गए हैं। इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए।


Similar Posts

2 thoughts on “पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों से लोग परेशान, बोकारो में इतना हुआ रेट
  1. नमस्कार
    भारत की आम जनता को अब आधार कार्ड से ज्यादा उधार कार्ड की आवश्कता महसूस हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!