Crime Hindi News

शराबियों का अड्डा बना हुआ था बोकारो बस अड्डा, अचानक पहुंचे SDO को देख बोतल छोड़ भागे लोग


Bokaro: बोकारो के नयामोड़ बस अड्डे पर आज एसडीओ चास दिलीप सिंह शेखावत के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। बस अड्डे को जो लोग शराब का अड्डा बनाये हुए थे, बोतल छोड़ भाग चले। अतिक्रमण कर दूकान चला रहे दुकानदारों की हालत ख़राब हो गई। कई नशेड़ी और जुआड़ी धीरे से सरक लिए। कुल मिलकर बस अड्डे में जमाने से हो रहे अड्डा बाजी की पोल पट्टी खुल गई।

एसडीओ ने कहा कि उन्हें लगातार नया मोड़ स्थित सरकारी बस अड्डा में हो रहे अतिक्रमण और नशेड़ियों के बनते अड्डे को लेकर शिकायत मिल रही थी। जिस कारण उन्होंने आज सरकारी बस अड्डा पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। Video:

एसडीओ ने इस दौरान वहां संचालित हो रही दुकानों से कागजात की मांग की गई। कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। वहीं एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर शराब का सेवन कर रहे लोग फरार हो गए। चास एसडीएम के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, चास अंचलाधिकारी, झामुमो नेता मंटू यादव भी मौजूद थे।

मीडिया से बात करते हुए चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि बस अड्डे पर कई दुकानें संचालित हो रही है जिनके पास कागजात मौजूद नहीं था। सरकारी बस अड्डे की स्थिति भी काफी खराब है। खुलेआम दिन के उजाले में लोग नशे का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोकारो डीटीओ को जमीन के मालिकाना हक और इसके पूरे कागजात की जानकारी लेने को कहा गया है।

एसडीओ ने चास अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह बस अड्डे के सभी दुकानदारों का लिस्ट बनाकर उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें। लिस्ट आने के बाद दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को खाली कराया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!