Bokaro: राज्य सरकार द्वारा कृषि शुल्क लगाए जाने के हो रहे विरोध के दौरान बुधवार को सिटी सेंटर में अप्रिय घटना घटी। सिटी सेंटर स्तिथ ए वन सुपर मार्ट के मालिक के साथ बंद कराने आये लोगो ने मारपीट की है। सेक्टर 4 पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज़ करते हुए जाँच शुरू कर दी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना का फुटेज पुलिस ने ले लिया है।
पीड़ित सुपर मार्ट के मालिक सुमेर अग्रवाल 70 साल के बुजुर्ग है। इस घटना के बाद से उनको कान से सुनाई देने में दिक्कत हो रही है। उनकी तबियत बिगड़ गई है। पूरा परिवार सदमे में है। बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुए इस घटना को लेकर काफी लोग दुखी है।महामंत्री किम्स संग्राम सिंह ने कहा कि ऐसा व्यवहार उचित नहीं है। आंदोलन, प्रदर्शन, बंद सदियों से बोकारो में हो रहा है, पर इसके आड़ में गुंडागर्दी बोकारो के कल्चर में नहीं है। वह इसकी भर्त्सना करते है।
इस घटना का विरोध बोकारो चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संजय बैध ने भी किया है। Video:
सुमेर चन्द्र अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान पर सुबह 9.30 बजे बैठे हुए थे। तभी 2-3 तीन लोग दुकान के अन्दर आये और दुकान को बंद करने को कहा। अभी उनसे बात हो ही रही थी की तभी उसी में से एक आदमी कमलेश सिंह अन्दर आया और गाली-गलौज किया और जोर से थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद से उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई और वह एक कान से ठीक से सुन नहीं पा रहे है। जाते वक्त उनलोगों नें यह भी कहा कि अगर हमारी बात नहीं सुनी तो आपको इससे ज्यादा भुगतना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा बुधवार को कृषि शुल्क लगाए जाने के विरोध में एक दिन के लिए खाद्यान्न व्यवसाय की सांकेतिक बंदी बुलाई थी। पीड़ित के अनुसार रात में दूकान बंद रखने की सुचना उनको दी गई थी। सुबह उठकर उन्होंने दूकान खोलने के पहले सिटी सेंटर में स्तिथि का जायजा लिया और पाया कुछ दुकाने खुली है। जिसके बाद उन्होंने भी दुकाने खोल दी। दूकान खुली देख बंद कराने आरोपी आये और फिर यह घटना घटी।
बोकारो के खाद्यान्न व्यवसायियों का आंदोलन शुरू, कृषि शुल्क लगाए जाने का कर रहे विरोध