Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL-BSL: निदेशक प्रभारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बुलाकर किया सम्मानित


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी ट्राफी सहित टेक क्वेस्ट क्विज 2.0, समर्थ बिजनेस क्विज, 31वाँ नेशनल मैनेजमेंट गेम्स, आइमा वुमेन क्विज तथा सेल स्वर्ण क्विज प्रतियोगिता में सफल रहे बीएसएल के टीम के सदस्यों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सभी विजेताओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इस क्रम को आगे भी जारी रखने का आह्वान किया. आरम्भ में महाप्रबंधक (HRD) नीता बा ने सभी का स्वागत किया तथा सभी प्रतियोगिताओं की संक्षिप्त जानकारी दी.

इनको मिला पुरुस्कार
निदेशक प्रभारी ट्राफी पुरस्कार पाने वालों में प्रथम स्थान पर सहायक महाप्रबंधक (इसीएस) नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी) सौरभ सिंह एवं वरीय प्रबंधक(एसआईजीएस) आनंद राज की टीम, प्रथम रनर अप का स्थान वरीय प्रबंधक(सी एवं आईटी) चन्दन कुमार, प्रबंधक(एमएम-परचेज) शरद पियूष एवं प्रबंधक(एमएम-परचेज) तनु प्रिया की टीम तथा द्वितीय रनर अप के स्थान पर प्रबंधक (एसएमएस-न्यू) श्री सजल कुमार, प्रबंधक(एसएमएस-न्यू) अमन राजन तथा प्रबंधक(एसएमएस-न्यू) रवि रंजन की टीम रही.

समर्थ क्विज में रनर अप का स्थान प्राप्त करने वाली टीम में प्रियंक राज (ईटीएल) एवं शिवेंद्र कुमार (टेलीकोम), 31वाँ नेशनल मैनेजमेंट गेम्स में सेकेण्ड रनर अप रही बीएसएल की टीम में सुधीर(एचएसएम), एस सरकार (आई एवं ए) तथा अमित आनंद (एचआरडी), आइमा वुमेन क्विज में रनर अप रही बीएसएल की टीम में अंकिता देव एवं सोनाक्षी प्रिया(कार्मिक विभाग), सेल स्वर्ण जयंती क्विज में विजेता रही बीएसएल की टीम में डी चौधरी(एचएसएम) एवं राजीव गौतम(मार्केटिंग) तथा टेक क्वेस्ट क्विज 2.0 में विजेता रहे बीएसएल की टीम में आनंद राज एवं ऋषिकान्त गुप्ता शामिल थे.

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (माइंस) जे दास गुप्ता, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) आर प्रसाद सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उप विजेता उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक(एचआरडी) अमित आनंद ने किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!