Hindi News

Bokaro से गुजरने वाली वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, यहां दो जगह बनेंगे जंक्शन


Bokaro: राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण (NHAI) ने बोकारो जिले में पड़ने वाली ग्रीनफिल्ड वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे सड़क की निविदा निकाल दी है। निविदा भरने की अंतिम तिथि तीन मार्च है। टेंडर फाइनल होने के बाद अप्रैल माह से काम प्रारंभ होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि निविदा दो हिस्सों में निकाली गई है। पहली निविदा एनएच-20 रामगढ़ जिले के बोंगाबार से पेटरवार के लेपो गांव तक 33 किलोमीटर की है, जबकि दूसरी निविदा लेपो से बंगाल सीमा के पास जरीडीह प्रखंड के कमलापुर गांव तक 29 किलोमीटर के लिए निकाली गई है। 62 किलोमीटर सड़क के निर्माण लगभग 1800 करोड़ रुपये खर्च होगा।

सड़क बनने के बाद अधिकांश मालवाहक वाहन बोकारो से कोलकाता के लिए इस मार्ग का प्रयोग करेंगे। वजह यह है कि अभी भाया धनबाद कोलकाता की दूरी लगभग तीन सौ किलोमीटर से अधिक है। जबकि इस सड़क से मात्र 210 किलोमीटर ही दूरी रह जाएगी।

बोकारो का पेटरवार इस सड़क का जक्शन प्वाइंट होगा। इसी प्रकार दूसरा जक्शन चंदनकियारी में होगा। कोलकाता जाने वाले लोग चंदनकियारी से इस सड़क का उपयोग करेंगे। जबकि हजारीबाग, वराणसी जाने वाले इस सड़क का उपयोग पेटरवार के लेपो से करेंगे। लेपो में एनएच-23 बोकारो से रांची सड़क भी इस सड़क से जुड़ेगी।

भारतमाला परियोजना के तहत दूसरे चरणा में वाराणसी से कोलकाता तक लगभग 600 किलोमीटर की ग्रीन फील्ड एक्स्प्रेस वे वाराणसी से चंदौली होते हुए बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया से झारखंड के चतरा, हज़ारीबाग़, रामगढ़ से बोकारो में प्रवेश करेगा। यहां से बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा, पश्चिमी मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा को जोड़ते हुए कोलकाता तक पहुंचेगा ।

इस परियोजनाओं में वाराणसी ( Varanasi ) से कोलकाता ( Kolkata ) वाया बोकारो , रामगढ़ लगभग 200 किलोमीटर की सिक्स लेन एक्सप्रेस – वे ( 6 Lane Expressway ) ग्रीन फील्ड ( Green Field ) होगा । यानी नये एलाइमेंट के तहत इस पर काम होगा । 6000 करोड़ से बनने वाली वाराणसी – कोलकाता सिक्स लेन परियोजना ( Varanasi Kolkata Six Lane Project ) के पूर्ण होने से झारखंड से वाराणसी या बंगाल जाना और भी आसान हो जायेगा।

इस पैकेज में भू – अर्जन ( Land Acquisition ) की राशि भी शामिल है । जब सड़क निर्माण कार्य होगा तब वन्य जीवों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा । Expressway पर गाड़ियों की सामान्य गति सीमा 120 किमी प्रति घंटे की होगी । इस Expressway पर कम दूरी का सफर करनेवाली गाड़ियां नहीं चलेगी । उनकी इंट्री भी नहीं होगी । झारखंड के 200 किमी दूरी में इंट्री बहुत कम होगी ।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!