Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने जिला समन्वय समिति की बैठक की। मौके पर *उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. उपस्थित थी।
बैठक में क्रमवार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)/महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति/भूमि संबंधित मामलों/बीरसा हरित ग्राम योजना/सर्वजन पेंशन योजना/पेयजल एवं स्वच्छता/कल्याण विभाग आदि की क्रमवार समीक्षा किया। मौके पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ) आदि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवासा योजना ग्रामीण (पीएमएवाई- आर) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना स्वीकृति, स्वीकृति के अनुरूप लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान को लेकर क्रमवार समीक्षा की गई। लक्ष्य अनुरूप सभी को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। डीसी ने लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंडों को अलग – अलग लक्ष्य दिया और उसे पूरा करने के लिए सभी को प्रेरित किया। अगले सप्ताह फिर से समीक्षा होगी,जिसमें सभी प्रखंडों को प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा क्रम में डीसी ने क्रमवार सभी प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन को पूरा करने को कहा। रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शतप्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया। वन अधिकार पट्टाधारियों को 150 दिन रोजगार मुहैया कराने एवं कल्याण विभाग द्वारा भी लाभुकों से संपर्क कर कार्य की समीक्षा का निर्देश दिया।
वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत भी खेलकूद मैदानों की प्रगति की डीसी ने समीक्षा की। उन्होंने अगले सप्ताह तक लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति लाने को कहा। अमृत सरोवर का भी कार्य पूर्ण करने को कहा। बीरसा हरित ग्राम योजना के तहत दीदी बाड़ी योजना को विद्यालयों से जोड़ने को कहा। ताकि विद्यालयों में बनने वाले एमडीएम में पोषण तत्वों का इस्तेमाल हो सके। विद्यालयों के सहिया – सेविका को इससे जोड़ने की बात कहीं।
समीक्षा क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स द्वारा मुख्मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) के तहत प्रखंड स्तर पर लंबित आवेदनों की बात कहीं गई। डीसी ने सभी बीडीओ को लंबित आवेदनों का समीक्षा कर प्रस्ताव आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने योजना के तहत पशुधन/पशुपालन संबंधित योजनाओं का प्रस्ताव अग्रसारित नहीं करने को कहा, गव्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा इससे संबंधित कई योजनाएं पूर्व से संचालित है।
बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष ने सर्वजन पेंशन संबंधित सर्वे एवं कोई योग्य लाभुक शेष नहीं संबंधित प्रमाण पत्र की बात कहीं। जिस पर डीसी ने क्रमवार प्रखंडों के प्रदर्शन की समीक्षा की। उन्होंने हर हाल में सोमवार तक सर्वे कार्य पूरा करते हुए कोई योग्य लाभुक नहीं का प्रमाण पत्र बीडीओ को जिला को समर्पित करने को कहा। उन्होंने पूर्व में आयोजित दिव्यांग शिविर में शामिल दिव्यांगों की पोर्टल पर लंबित इंट्री को पूरा करने एवं उन्हें पेंशन से जोड़ने को कहा। वहीं, निराश्रित महिलाओं को भी पेंशन योजना से अच्छादित करने को कहा।
बैठक में सीएसआर के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित वोलेंटियरों को प्रशिक्षण देने के लिए कुछ प्रखंडों द्वारा सूची अब तक समर्पित नहीं करने की बात कहीं गई। जिस पर उपायुक्त ने अविलंब सूची बीडीओ/सीओ को जिला को समर्पित करने को कहा। ताकि, उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर, डीपीएलआर मेनका,चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, चंदनकियारी बीडीओ श्री अजय वर्मा, जरीडीह बीडीओ श्री उज्जवल कुमार, कसमार बीडीओ श्री विजय कुमार, पेटरवार बीडीओ श्री शैलेंद्र चौरसिया, बेरमो बीडीओ श्रीमती मधु कुमारी, गोमिया बीडीओ श्री कपिल कुमार, चंद्रपुरा बीडीओ श्रीमती रेणुबाला, नावाडीह बीडीओ श्री संजय शांडिल्य, एलडीएम श्री संजीव कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मानिक प्रजापति, जिला समन्वयक पीएमयू इकाई राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।