Bokaro: प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस (WMD) मनाया गया। विश्व मलेरिया दिवस का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरुक करना तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिये उनका व्यवहार परिवर्तन किया जाना है।
इस वर्ष की थीम है ” Time to deliver zero malaria: invest, innovate, implement ” (शून्य मलेरिया करने का समय: निवेश करें, नवाचार करें लागू करें)। इस अवसर पर जन समुदाय को मलेरिया रोग के प्रति जागरुक करने एवं इस रोग से बचने की जानकारी देने हेतु जिला स्तर पर शहरी मलेरिया योजना के कर्मियों एवं शहरी सहिया द्वारा रैली निकाला गया। रैली को सिविल सर्जन डा० अमय भूषण प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
तत्पश्चात जिला स्तरीय कार्यशाला में मलेरिया रोग से बचाव की जानकारी दी गई दिया स्लाइड के माध्यम से मलेरिया रोग के इतिहास, लक्षण, बचाव, जाँच एवं निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
इसके पश्चात डा० श्याम किशोर कान्त, क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया कि सभी बोकारोवासी जिले से मलेरिया रोग को समाप्त करने में अपना सहयोग देंगे। अपने घर के आस-पास जल जमाव नही होने देंगे, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करेंगे एवं बुखार होने की स्थिति में अपने नज़दीकी सरकारी अस्पताल जाकर चिकित्सक के परामशानुसार अपना पूर्ण उपचार करायेंगे।
प्रखण्ड स्तर पर भी विश्व मलेरिया दिवस (WMD) के अवसर पर जनसमुदाय को मलेरिया रोग के प्रति जागरुक करने एवं बचाव हेतु रैली, ग्राम सभा एवं माइकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार किया।