Crime Hindi News

घनघोर जंगल के अंदर रात में चलती थी अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री, सरगना सहित 5 पकड़ाये, लाखो की शराब जप्त


Bokaro: उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को पेटरवार दक्षिणी अंगवाली जंगल में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। साथ ही अवैध धंधे के सरगना और उसके पांच सहयोगियों को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया। टीम ने घटनास्थल से अवैध विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री सहित सप्लाई हेतु तैयार 100 पेटी से ऊपर अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया है। Video नीचे –

लोकेशन बदलकर जंगल में अवैध विदेशी शराब का उत्पादन-
उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरामद की गई सामग्री का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रूपये है। अवैध शराब की सप्लाई बिहार और झारखण्ड के विभिन्न इलाको में की जाती थी। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त यह गैंग बहुत ही एडवांस रूप से नकली शराब का उत्पादन करता था। पकड़े गए अभियुक्त- विनोद साव, काजल मंडल, ईश्वर सिंह, कुलदीप कुमार, शंकर नायक और धनी राम मांझी है।

गैंग का मास्टरमाइंड-
इस गैंग का मास्टरमाइंड विनोद साव अवैध शराब उत्पादन की अस्थाई (मोबाइल) फैक्ट्री चलाता था। हर दिन लोकेशन बदलता था। रात में गाड़ी में सामग्री लादकर जंगलो में दूर अंदर घुसकर टेंट लगता था और शराब उत्पादन करता था और सुबह निकल जाता था। सेलफोन में सिम नहीं रखता था। Wi-Fi के जरिये कालिंग कर एक दूसरे से बात करता था जिसे लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाए।

उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के स्टॉक को जंगल से ढाई किलोमीटर दूर एक घर से बरामद किया। रात में अवैध शराब बनाकर यह गैंग सुबह बेच देता था। जो बोतलें और बनाने की सामग्री बच जाती थी उसे वह स्टॉक कर देते थे।

पिछले महीने बंकर में पकड़ाई थी अवैध शराब की फैक्ट्री-
बोकारो उत्पाद विभाग ने इस साल 3 मार्च को जरीडीह थाना क्षेत्र के लोअर बलरामपुर स्थित अंडरग्राउंड बंकर में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री पकड़ी थी। विभिन्न ब्रांड की 350 पेटी व्हिस्की के साथ तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया था। इसका सरगना भी साव ही था। उस मामले में भी वह फरार चल रहा था।

ऐसे पकड़ा गया मास्टरमाइंड- Video


बताया जा रहा है कि सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो अरविन्द कुजूर को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि पिछड़ी के समीप दक्षिणी अंगवाली के जंगल में विदेशी शराब का अवैध उत्पादन किया जा रहा है। सुचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद संजीत देव के नेतृत्व में रात्री 10.30 में छापामारी की गई।

आरोपी जंगल में करीब एक किलोमीटर अंदर विदेशी शराब तैयार कर रहे थे। जंगल से 1000 लीटर गंधहित रंगीन शराब, 1150 लीटर स्प्रीट, 103 पेटी विभिन्न ब्रांड की नकली विदेशी शराब, 4000 पीस विभिन्न ब्रांड के नकली ढक्कन, तीन बोरा में 5000 पीस विभिन्न ब्रांड के नकली लेवल और अन्य सामग्री जप्त की गई। मौके से नकली शराब डिलीवरी के काम में आने वाली बोलेरो वाहन और सफेद रंग का पीकअप वैन भी जप्त किया गया।

जैसे फिल्मो में होता है, बोकारो में वैसे संचालित होती थी अंडरग्राउंड अवैध शराब फैक्ट्री, सिर्फ रात में होता था …


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!