Hindi News

जैसे फिल्मो में होता है, बोकारो में वैसे संचालित होती थी अंडरग्राउंड अवैध शराब फैक्ट्री, सिर्फ रात में होता था …


Bokaro: बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र के लोअर बलरामपुर स्थित अंडरग्राउंड बंकर में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री में देर रात जिला आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की। अवैध फैक्ट्री में बनने वाली विभिन्न ब्रांड की 350 पेटी व्हिस्की के साथ तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। Video नीचे : 

मौके से डिलीवरी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली महिंद्रा बोलेरो भी जब्त की गई है। टीम ने भारी मात्रा में नकली लेबल, ढक्कन, होलोग्राम, कारमेल, स्प्रिट, बोतलें और कई अन्य सामान भी बरामद किए। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई कच्ची सामग्री की कीमत 56 लाख रुपये है और शराब बनाकर इसको बेचा जाता तो इसका मूल्य एक करोड़ से अधिक हो जाता।

भूमिगत अवैध फैक्ट्री- 
आबकारी विभाग के निरीक्षक संजीव देव, जिन्होंने छापेमारी का नेतृत्व किया, ने कहा, “यह एक भूमिगत कारखाना था, जहां शराब बनाने के साथ-साथ पैकिंग भी की जाती थी और फिर एक व्यापक नेटवर्क के माध्यम से बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में पहुंचाया जाता था। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दशरथ रविदास, धीरज राम व मनोज साव के रूप में की गई है। वे बोकारो के तुपकाडीह क्षेत्र के रहने वाले है और अवैध फैक्ट्री में काम करते थे”.

उन्होंने कहा, “अवैध फैक्ट्री का सरगना बिनोद साव छापेमारी के बाद से फरार है। बिहार और अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार के संबंध में उसपर पहले से ही 5 पुलिस मामले दर्ज़ है।” Video नीचे :

फिल्मी स्टाइल से होता था काम-
टीम ने पाया कि अवैध फैक्ट्री वैसे ही चल रही थी जैसा कभी-कभी बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है। वह गांव के बाहर स्थित एक घर में संचालित थी। सब कुछ भूमिगत था और काम सिर्फ रात में किया जाता है। दिन के समय घर के ऊपर कोई चिन्ह या निशान नहीं देखा जा सकता था। भूमिगत हॉल में एक छिपा हुआ छोटा प्रवेश द्वार है जहाँ से फैक्ट्री में नीचे जाया जाता था।

देव ने कहा, “प्रति दिन 10 श्रमिक काम करते थे। काम रात 8 बजे शुरू होता है और 3 बजे समाप्त होता है, जब ग्रामीण आमतौर पर सोते थे। एक रात में न्यूनतम 100 बक्से (900 लीटर) का उत्पादन होता है। पिछले छह महीने से अवैध शराब उत्पादन का कार्य चल रहा था। हमने मैक डॉनेल, 8 पीएम, स्टर्लिंग रिजर्व, ब्लेंडर प्राइड, रॉयल चैलेंज, इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग सहित लगभग 10 भारतीय निर्मित विदेशी शराब ब्रांडों की बोतलें और स्टिकर जब्त किए हैं।” Video नीचे :

बरामद सामान लाने के लिए ट्रक-
जप्त किया गया माल इतने था की हमें उसे लाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल करना पड़ा। 1925.0 लीटर स्पिरिट के साथ लगभग 3100 लीटर तैयार विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही, लेबल – 10,000 , ढक्कन – 10,000 नग, खाली बोतल – 1,00,000 , कार्टून – 5,000 नग, कारमेल – 12.0 लीटर, एसेंस-1.0L, होलोग्राम – 100 शीट आदि भी बरामद किया गया है। Video:

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!