Crime Hindi News

Bokaro: कोज़ी स्वीट्स फायरिंग कांड में बिल्डर सहित चार आरोपी पकड़ाये, कारबाईन से की गई थी फायरिंग


Bokaro: जिला पुलिस ने शुक्रवार को सिटी सेंटर के नामी कोज़ी स्वीट्स (Kozy Sweets) पर कुछ दिनों पहले हुए फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त कांड में संलिप्त चीरा चास के एक बिल्डर सहित चार आरोपी पकड़े गए है। आरोपियों ने कार्बाइन से फायरिंग की थी जिसे भी बरामद कर लिया गया है। Video नीचे 

एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा ने कहा कि 15 अप्रैल को रात्रि करीब 09:45 बजे सेक्टर-04 सिटी सेंटर स्थित कोजी स्वीटस के उपर होटल हील टॉप कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग की घटना कारित कर शहर में भय एवं दहशत फैलाने का कार्य किया गया था।

इस संबंध में होटल संचालक के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय बोकारो द्वारा घटना के उदभेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू एक एस०आई०टी (SIT) टीम का गठन किया गया था। Video नीचे 

SIT द्वारा कांड का उदभेदन एवं अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लगातार अलग-अलग स्थानों में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 27 अप्रैल को संध्या करीब 06:00 बजे सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी पून: बोकारो शहर में प्रवेश किये है। जो दुन्दीबाग स्थित राजू मोबाईल दुकान के बगल वाले झोपड़ी में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से योजना बना रहे है।

उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतू तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया तथा छापामारी दल के द्वारा दुन्दीबाग स्थित राज् मोबाईल दुकान के बगल वाली झोपड़ी की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया। इसी बिच झोपड़ी में योजना बनाने वाले तीन आरोपियों पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे छापामारी दल द्वारा दबोच लिया गया।Video नीचे 

पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपियों से पूछ-ताछ एवं सर्च किया गया तो तीनों अपना-अपना नाम कमशः-  1 कौशल बिहारी 2. गौरव तिवारी तथा अमित कुमार महली बतलायें। तीनों आरोपियों की बारी-बारी से तलाशी ली गयी तो कौशल बिहारी के पास से बैग में छिपाया हुआ पाँच राउण्ड लोडेड देशी कारबाईन एवं मोबाईल बरामद किया गया।

आरोपी गौरव तिवारी के पास से पाँच राउण्ड लोडेड देशी पिस्टल मोबाईल एवं बाईक का चाभी बरामद किया गया तथा अपराधकर्मी अमित कुमार महली के पास से एक नाईन एम0एम0का मैगजीन चार राउण्ड गोली लोडेड बरामद किया गया। उसी स्थान से एक सफेट रंग का अपाची मोटरसाईकिल एवं काला रंग का होण्डा साईन मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

उपरोक्त तीनों पकड़ायें हुये आरोपियों से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस को बतलाया गया कि 15 अप्रैल की रात्रि में इन्ही लोगों द्वारा इसी सफेद अपाची मोटरसाईकिल से बिहार के कुछ अन्य अपराधियों के साथ मिलकर कोजी स्वीटस के उपर होटल हील टॉप पर उक्त बरामद कारबाईन से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।Video नीचे 

पूछ-ताछ के क्रम में तीनों गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा बतलाया गया कि बबलू किलो उर्फ आशुतोष गौतम जो आर्या बिहार में बिल्डर का काम करता है। जिसको विगत कुछ वर्षों से अपने काम में बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी कारण बबलू किलो एक अपराधिक गिरोह तैयार कर अंदरूनी सहयोग प्राप्त करना चाहता था। जिससे उसके कामों को सूचारू रूप से संचालित करने में सहयोग कर सके। इसी योजना के तहत बबलू किलो द्वारा एक अपराधिक षडयंत्र के तहत दिनांक – 15 अप्रैल की रात्रि में कोजी स्वीटस के उपर स्थित होटल हील टॉप पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। Video :

घटना में शामिल अन्य अपराधियों का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों का नाम
(1) कौशल बिहारी उर्फ कौशल कुमार प्रसाद, पिता-अशर्फी प्रसाद, पता दुदीबाग बाजार, थाना- बी०एस०सिटी जिला बोकारो।
(2) गौरव कुमार तिवारी, पिता विरेन्द्र कुमार तिवारी, पता- एल०एच०मोड, थाना- बी०एस०सिटी० जिला बोकारो।
(3) अमित महली, पिता स्व० मेघलाल महतो, पता ग्राम-पंचारा, थाना हरला, तीनों जिला-बोकारो
(4) आशुतोष गौतम उर्फ बब्लू किलोह पिता सुरेन्द्र सिंह पता प्लॉट नं0-136 कॉपरेटीव कालोनी थाना बी०एस०सिटी जिला बोकारो।.

अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त कौशल बिहारी का अपराधिक इतिहास पुराण है। शहर के विभिन्न थानों में कुल नौ मामले दर्ज़ है। वहीं गौरव तिवारी पर करीब आठ आपराधिक मामले दर्ज़ है।

जप्त प्रदर्श-
1. एक देशी लोडेड कारवाईन जिसके मैगजीन में 9 एम0एम0 का 5 जिंदा राउण्ड ।
2. कारबाईन का खाली मैगजीन-01
3. एक लोडेड 09 एम०एम० देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 9 एम0एम0 का 05 जिंदा राउंड
4.09 एम0एम0 पिस्टल का खाली मैंगजीन -01
5 पॉकेट रॉउटर – 01
6. मोबाईल फोन-03
7. मोटरसाईकिल -02

SIT एवं छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी-

 

-महेश प्रसाद सिंह पु०नि०सह थाना प्रभारी बी०एस०सिटी थाना ।
-रामप्रवेश कुमार पु०नि०सह थाना प्रभारी बालीडीह थाना ।
-संतोष कुमार पु०नि०सह थाना प्रभारी हरला थाना ।
– गजेन्द्र पाण्डेय पु०नि०सह थाना प्रभारी यातायाता थाना।
– पु०अ०नि० विनय कुमार थाना प्रभारी पेटरवार थाना।
-पु०अ०नि० प्रवीण कुमार गुप्ता सेक्टर 04 थाना ।
-पु०अ०नि० रवि यादव सेक्टर -04 थाना |
-पु०अ०नि० सुमित तिर्की सेक्टर – 04 थाना ।
-पु०अ०नि० पवन कुमार बी०एस०सिटी थाना ।
– पु०अ०नि० शशिकांत बी०एस०सिटी थाना ।
-पु०अ०नि० प्रशांत कुमार सिंह बी०एस०सिटी थाना ।
-हव0विगावन सिंह आ0-1205 मदन प्रसाद एवं अन्य पुलिसकर्मी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!