Bokaro: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस – इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एप्लिकेशन एवं फैशन कालेज, बोकारो में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक-गण ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने योग की प्राचीन पद्धति, उसके महत्व तथा स्वास्थ्य संबंधी लाभ पर भाषण दिया। कार्यक्रम में अनेकानेक प्रकार की योग मुद्राएं एवं योगासन तथा उनके लाभ के बारे अभ्यास व शिक्षा दी गयी।
इस योगाभ्यास कार्यक्रम का समन्वयन व संचालन डा. ए. पी. बर्णवाल ने किया तथा एन. एस. एस. के स्वयंसेवी छात्रों का नेतृत्व प्रो. सुषमा ने किया। संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।