Bokaro: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बीजीएच के प्रांगण मे AIDS के प्रति एक जागरूकता रैली निकाली गई तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डा. विभूति भूषण करुणामय के द्वारा गुब्बारा उड़ा कर जागरूकता अभियान को शुरू किया गया.
Click here to Follow to Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस रैली में बीजीएच के नर्सिंग स्कूल की छात्राऐं, ग्रुप A एवं B के कर्मचारी, चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स शामिल हुए। ब्लड बैंक के प्रभारी डा. श्रवण कुमार ने कहा, वर्ल्ड एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को पूरे विश्व मे मनाया जाता है,और इस साल की थीम है “Let Communities Lead” जिसका मकसद एड्स से ग्रस्त समुदायों का मार्ग दर्शन करना है।
डॉ विभूति भूषण करुणामय ने कहा कि AIDS एक गंभीर बीमारी है, जिसका खतरा ग्लोबल लेवल पर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। विश्व एड्स दिवस के खास मौके पर HIV संक्रमण के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया जाता है, इसलिए एचआईवी संक्रमण से बचाव बहुत जरूरी है.
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि हाथ मिलाने, संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने से निकलने वाली ड्रॉपलेट, संक्रमित के साथ खाना खाने से ये संक्रमण नहीं फैलता है। ऐसे लोगों से इसलिए किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए।
सार्वभौमिक सावधानी लेकर खुद इस बीमारी से बचाव करें और इसके साथ ही दूसरों को भी बचाव के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लड बैंक के डा.सुरेन्द्र कुमार, निता शि, विनिता, कविता कुमार, विभूतिका सिंह तथा कौशल का विशेष योगदान रहा।