B S City

यदुवंशी समाज को एकजुट रहने की जरूरत : मंटू यादव


Bokaro: श्रीकृष्ण चेतना परिषद बालीडीह का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन गरगा डैम पिकनिक स्थल में हुआ। आयोजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता मंटू यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज में शिक्षा का विशेष महत्व है।

Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

यदुवंशी समाज पिछड़ा होने के कारण ज्यादातर लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं। इसके लिए यदुवंशी समाज को एकजुट होकर समाज के गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। यह बहुत ही खुशी की बात है कि आज अलग-अलग क्षेत्रों से यदुवंशी समाज के लोग एकजुट हुए हैं, लेकिन इस एकजुटता को बनाये रखना बेहद जरूरी है।

इससे समाज के दबे-कूचले लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा राजनीतिक हो या सामाजिक कार्य हर जगह युवाओं को आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है तभी जाकर आप अपने समाज के लिए कुछ कर सकते हैं।

मंटू यादव ने कहा कि बेटा और बेटी को सम्मान अधिकार दो और बिना दहेज का शादी करने का संकल्प आप लोग ले तभी जाकर समाज में सुधार आ सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतना परिषद के अध्यक्ष अशोक यादव एवं संचालन अनिल कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत परिषद के सदस्यों ने बारी-बारी से माला पहनाकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष अशोक यादव ने समाज के गरीब छात्रों को पढ़ाई में श्री कृष्ण चेतना परिषद के द्वारा सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर समाज में कोई बच्चा पढ़ना चाहता है, आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहा है, ऐसे बच्चों को परिषद पढ़ाई कराने में मदद करेंगी। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, राजद जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव, सीपीआई नेता राजेंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण दयाल सिंह ललन सिंह सुदर्शन सिंह शिवप्रसाद यादव डाo करुणा लालू यादव डोली कुमारी कमलेश यादव संतोष यादव अमित यादव अशोक यादव रितेश यादव उमाशंकर यादव छोटेलाल यादव, डॉ बीके सिंह नागेंद्र यादव, महेश प्रसाद राय, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सुशील कुमार प्रतिभा देवी ममता देवी आदि मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!